- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- टीके का दूसरा डोज लगवाकर खुश है...
टीके का दूसरा डोज लगवाकर खुश है अंजली (सफलता की कहानी)!
डिजिटल डेस्क | सिंगरौली मेरी वैक्सीन मेरी सुरक्षा है। कोविड के विरूद्ध जो लडाई है , उसके लिए टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है। कोविड 19 से खुद को , परिवार को, देश को बचाने का एक ही तरीका है वह है टीकाकरण। यह कहना है कि अंजली पाण्डेय का जिन्होने टीकाकरण की दोनो डोज लगवा ली है। उन्होने कहा कि आज से हमें कोविड से लड़ने की नई ताकत मिली है ।
उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने हेतु लोगों के लिए सरकार द्वारा टीकाकरण महा अभियान प्रारंभ किया गया है। अब नगारिको का दायित्व बनता है कि वे आगे आकर अपना एवं परिवार जनो का टीकाकरण करावे एवं जिम्मेदारी नागरिक होने का फर्ज पूरा करे।उन्होने जिलावासियो से अपील की है कि टीकाकरण के लिए वे अपनी बारी का इंतजार करें ।
शासन द्वारा सभी को निशुल्क टीका लगाया जाने की सुविधा दी जा रही है। अफवाह या भ्रामक जानकारियो से बचे। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित किये गये नियमों का पालन कर अपने परिवार , समाज, जिला तथा देश को सुरक्षित रखे। उन्होने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Created On :   27 Aug 2021 4:37 PM IST