अंजू सिंह बनीं पाठय पुस्तक निगम की वरिष्ठ वित्त प्रबंधक

Anju Singh, the Principal Finance Manager of the Text Book
अंजू सिंह बनीं पाठय पुस्तक निगम की वरिष्ठ वित्त प्रबंधक
अंजू सिंह बनीं पाठय पुस्तक निगम की वरिष्ठ वित्त प्रबंधक

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राज्य शासन ने राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की वरिष्ठ लेखाधिकारी अंजू सिंह को मप्र पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल में वरिष्ठ प्रबंधक वित्त के पद पर नियुक्त किया है। अंजू सिंह राज्य वित्त सेवा की अधिकारी हैं। वित्त विभाग ने स्थानीय व्यवस्था के आधार पर यह तबादला आदेश जारी किया है।

चार अन्य तबादले 

राज्य वित्त सेवा के चार अन्य अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी हुए है। आदेश के मुताबिक संयुक्त संचालक वित्त पंचायतीराज संचालनालय भोपाल दिनेश द्विवेदी को संयुक्त संचालक वित्त स्वच्छ भारत अभियान परिषद भोपाल, संयुक्त संचालक वित्त मप्र ग्रामीण विकास विभाग भोपाल अंजनी कुमार को संयुक्त संचालक वित्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भोपाल तथा उप संचालक वित्त मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल दिलीप कुमार सक्सेना को उप संचालक वित्त श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन मिशन भोपाल में पदस्थ किया गया है। वहीं नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में पदस्थ वित्तीय सलाहकार अजय कुमार शर्मा लंबी अवधि के अवकाश पर हैं। इसलिये उनके अवकाश अवधि में संयुक्त संचालक वित्त नगरीय प्रशासन अरुण पालीवाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ वित्तीय सलाहकार नगरीय प्रशासन भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Created On :   11 July 2017 2:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story