- Home
- /
- अण्णा हजारे शुरू करेंगे जनलोकपाल और...
अण्णा हजारे शुरू करेंगे जनलोकपाल और किसानों के मुद्दों को लेकर आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजसेवी अण्णा हजारे एक बार फिर दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ लोकपाल की तत्काल नियुक्ति के साथ किसानों के मुद्दों को लेकर 23 मार्च से आंदोलन करने जा रहे है। हालांकि सरकार की ओर से हजारे को अब तक दिल्ली में किसी भी स्थान पर आंदोलन करने की इजाजत नही मिली है। बावजूद अण्णा ने निर्धार किया है कि वे निर्धारित तारीख को अपने आंदोलन का शंखनाद कर देंगे, जो अनिश्चितकाल तक चलेगा।
प्रधानमंत्री ने एक पत्र का भी जवाब नहीं दिया
महाराष्ट्र सदन में आयोजित प्रेसवार्ता में हजारे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आंदोलन के लिए जगह बताने को 16 पत्र लिखें है, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक का भी जवाब नहीं दिया है। सरकार डर रही है, यही वजह है कि हमें जानबूझकर आंदोलन के लिए जगह नही दी जा रही है। अण्णा ने कहा कि यूपीए के समय भी हमने जेल में आंदोलन किया था। अगर सरकार जगह नही देती है तो इस बार भी जेल में आंदोलन करेंगे।
आंदोलन के लिए 30 लोगों की कोर कमिटी बनाई
अण्णा ने कहा कि आंदोलन के लिए 30 लोगों की कोर कमिटी बनाई गई है। इस आंदोलन के लिए 31 किसान संगठनों ने समर्थन दिया है। यह संगठन वे है जिनका किसी राजनीतिक दल से संबंध नही है। अण्णा जिन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे है, उनमें लोकपाल की तत्काल नियुक्ति हो, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू हो, किसानों को पेंशन मिले, प्रत्याशी के चेहरे को चुनाव चिन्ह बनाया जाए, टोटलाइजर मशीन से वोटों की गिनती हो आदि शामिल है।
Created On :   16 March 2018 9:32 PM IST