- Home
- /
- श्री बालाजी मठ मंदfर में अन्नकूट...
श्री बालाजी मठ मंदfर में अन्नकूट महाेत्सव

डिजिटल डेस्क, नागपुर।| श्री बालाजी मठ मंदिर, इतवारी में महंत रामबालकदास महाराज के मार्गदर्शन में 26 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव होगा। सुबह से ध्यान, योग, भजन-पूजन होगा। शाम 7 बजे गाेवर्धन पूजा, 56 भोग, आरती होगी। बाद में प्रसाद वितरण पैकेट, टिफिन में किया जाएगा। कूपन मंदिर के प्रांगण में उपलब्ध होगा। आयोजन समिति प्रमुख डॉ. अनिल वाघ, महंत हेमंतदास महाराज, नंदकिशोर माहेश्वरी, केशव मधुमटके, सतीश तारेकर, राधेश्याम सोनी, पं. संजय पांडे आदि ने अन्नकूट का लाभ लेने का आह्वान किया है।
बालकृष्णलाल हवेली
धारस्कर रोड, इतवारी स्थित श्री बालकृष्णलालजी हवेली में दीपावली उत्सव व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया है। 22 व 23 अक्टूबर को शाम 7 बजे हटडी दर्शन और धनतेरस। 24 अक्टूबर को रूपचतुर्दशी और दीपावली, मंगलवार को सुबह 5 बजे राजभोग, हटडी दर्शन शाम 7 बजे होगा। 1 नवंबर को गोपाष्टमी एवं कान जगाई शाम 7 बजे, 2 को गोवर्धन पूजा सुबह 10 बजे, अन्नकूट दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगा।
Created On :   22 Oct 2022 4:31 PM IST