- Home
- /
- संकट में घिरे संतरा उत्पादक...
संकट में घिरे संतरा उत्पादक किसानों के लिए विशेष पैकेज घोषित करें

डिजिटल डेस्क, वरुड (अमरावती)। संकट में घिरे संतरा उत्पादक किसानों के लिए सरकार ने विशेष पैकेज घोषित करने की मांग करनेवाला ज्ञापन युवा मित्र मंडल पुसला की ओर से हालही में तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वरुड तहसील में भीषण सूखे के दिनों में परिश्रम लेकर किसानों ने जीवित रखे संतरे के पेड पर अज्ञात बीमारी का प्रकोप हुआ है। वहीं बढते तापमान के कारण संतरा झडने के साथ ही पेड के पत्तियां पीली पड चुकी है और संतरे के पेड अब सूखने लगे है।
तहसील में पिछले अनेक वर्षो से संतरा उत्पादक किसानों को संकटों का सामना करना पड रहा है। कभी बाजार में काफी कम भाव मिलने के कारण तो कभी अज्ञात बीमारी से ग्रस्त आदि विविध कारणों से संतरा उत्पादकों को आर्थिक झटका लग रहा है। किसानों ने इस वर्ष आंबिया बहार को कायम रखने के लिए खाद और कीटनाशक छिंडकाव पर लाखों रुपए खर्च किए। किंतु 43 से 44 िडग्री से ज्यादा तापमान बढने से और अज्ञात बीमारी के कारण संतरा झडने लगा है। संतरा फल को काले दाग लग रहे है। जिससे संतरा उत्पादकों को मदद की जरुरत है। इस स्थिति में सरकार ने इस ओर ध्यान देकर तहसील के किसानों को विशेष पैकेज घोषित करने की मांग युवा मित्र मंडल पुसला के अध्यक्ष सूरज धर्मे, लोणी युवा संगठन के अध्यक्ष धीरज धर्मे, कमलेश खपरिये, मयुर बाहदुरे, हेमंत कोंडे, प्रवीण पाटिल, अरवींद पाटिल, निरज अंबाडकर, शुभम वडस्कर, गजानन सामटकर, सर्वेश ताथोडे, धनराज मोरेकर, रमेश शिरभाते, गौरव सामर्थ, गजानन वाघमारे आदि किसानों ने की है।
Created On :   16 May 2022 1:33 PM IST