- Home
- /
- सीएम शिवराज ने की घोषणा, इन दालों...
सीएम शिवराज ने की घोषणा, इन दालों की खरीदी पर मिलेंगे 100 रुपए अधिक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम अपने भोपाल स्थित निवास से टीवी एवं रेडियो पर मध्य प्रदेश के किसानों को सम्बोधित करते हुये घोषणा की कि 10 अप्रैल से 31 मई तक चना, मसूर एवं सरसों की फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी और कृषक समृध्दि योजना के तहत 100 रुपए प्रति क्विंटल अलग से दिए जाएंगे।
कृषक उद्यमी योजना
सीएम ने कहा कि अगले वित्त वर्ष से युवा कृषक उद्यमी योजना प्रारंभ की जाएगी जिसमें 30 हजार युवा कृषकों को कृषि से जुड़े उद्योगों के लिए 15 प्रतिशत सब्सीडी पर ऋण दिया जाएगा और पांच साल तक 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा।
डोडा चूरा भी खरीदा जाएगा
सीएम ने कहा कि मंदसौर-नीमच आदि के किसानों से इस बार सरकार डोडा चूरा भी खरीदेगी तथा वहां के किसानों को अपना फसल जलाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
लहसून व प्याज भावांतर योजना में
सीएम ने कहा कि लहसून की खरीदी 3200 रुपए और प्याज की खरीदी 800 रुपए प्रति क्विंटल से कम में खरीदी होने पर किसानों को भावांतर योजना के तहत भुगतान किया जाएगा।
एक्सपोर्ट के लिए एजेन्सी बनेगी
सीएम ने बताया कि प्रदेश के किसानों की फसलों को एक्सपोर्ट करने के लिए एक एजेन्सी बनाई जाएगी जो इसके लिए किसानों को सभी तरह की सहायता उपलब्ध कराएगी।
बनेगा काल सेंटर
सीएम ने कहा कि गेंहू, धान, चना, मसूर और सरसो की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसानों को मंडियों में लाईन लगाने की जरुरत नहीं है तथा वे अपने मोबाईल पर एसएमएस आने पर अपनी फसल मंडी में बेचने के लिए आयें। इसके अलावा, भोपाल स्थित सीएम निवास पर चौबीस घण्टे चलना वाला काल सेंटर बनाया जाएगा जिसका नंबर 0755-2540400 होगा जिस पर किसान को खरीदी प्रक्रिया में कोई भी दिक्कत आने पर उसका समाधान मिलेगा। सीएम ने कहा कि इन सारी व्यवस्थाओं को करने के लिए वे 27 मार्च को वीडियो कान्फ्रेन्स कर शासन-प्रशासन के लोगों को ताकीद करेंगे।
Created On :   24 March 2018 8:07 PM IST