- Home
- /
- अमरावती संभाग के लिए 1290 करोड़ की...
अमरावती संभाग के लिए 1290 करोड़ की घोषणा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती संभाग से जुड़े कार्यों को लेकर सरकार विशेष गंभीरता बरत रही है। इसीलिए इस वर्ष नियोजन कार्यों के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से मांगी गई राशि से अधिक निधि सभी पांच जिलों के लिए मंजूर की गई है। यह बात उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को जिला नियोजन कार्यालय में आयोजित सभा में कही।
पवार ने कहा कि इस बार संभाग में सबसे अधिक राशि 325 करोड़ यवतमाल को दी गई है। अमरावती जिले के लिए 300 करोड़, अकोला के लिए 185, बुलढाणा के लिए 295 करोड़, वाशिम के लिए 185 करोड़ मंजूर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को प्रस्तुत किए जाने वाले बजट में संभाग की सिंचाई परियोजनाओं के लिए विशेष सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति अनुकूल न होने पर भी नियोजन कार्यों से जुड़ी राशि में कोई कटौती नहीं की गई है। कहा कि अमरावती जिले से मेडिकल काॅलेज छीने जाने का झूठा आरोप सरकार पर लगाया जा रहा है।
जल्द ही अमरावती मेडिकल काॅलेज के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाएगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मांग की कि टीकाकरण का संपूर्ण खर्च केंद्र सरकार को उठाना चाहिए। स्थानीय अधिकारियों को आदेश दिए गए कि नियोजन कार्यों के लिए दी गई राशि का संपूर्ण उपयोग करें ताकि सरकार को निधि वापस भेजने की नौबत ना आए।
Created On :   9 Feb 2021 3:38 PM IST