लहगड़ुआ में बनेगा गॉरमेंट पार्क, नाथ सरकार की सौगात

announcement of the state government, garment park paperwork has begun
लहगड़ुआ में बनेगा गॉरमेंट पार्क, नाथ सरकार की सौगात
लहगड़ुआ में बनेगा गॉरमेंट पार्क, नाथ सरकार की सौगात

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। प्रदेश सरकार की घोषणा के साथ ही लहगड़ुआ में गॉरमेंट पार्क की कागजी कवायद शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा के साथ ही एकेवीएन (औद्योगिक केंद्रीय विकास निगम) के अफसरों से कागजी दस्तावेज मांग लिए गए हैं। पहले चरण में यहां 35 एकड़ के रकबे का प्लान तैयार किया गया था। जिसमें 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाने है। लेकिन अब इसके विस्तार का पूरा खाका तैयार करने के मौखिक निर्देश अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। एकेवीएन के अफसरों ने भी कागजी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए बाकी के हिस्से में कैसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। इसकी तैयारी तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों को गॉरमेट पार्क के प्रपोजल पर तुरंत ही फाइल सौंपने के आदेश दिए गए हैं। ताकि लोकसभा चुनाव के पहले-पहले इसकी तैयारी शुरु हो सके।

100 एकड़ में बनेगा गॉरमेंट पार्क 
100 एकड़ के एरिया में ही गॉरमेंट पार्क बनाया जा सकता है। लहगड़ुआ औद्योगिक क्षेत्र में 75 हेक्टेयर (187 एकड़) जमीन का रकबा है। 35 एकड़ का प्लान तो एकेवीएन पहले ही तैयार कर चुका है। बाकी के 100 एकड़ में गॉरमेंट पार्क बनाया जाना तय हो चुका है। 
 

15 सेे ज्यादा बड़ी कंपनिया आएगी
अधिकारियों के मुताबिक लहगड़ुआ में बनने वाले गॉरमेंंट पार्क में 15 से ज्यादा बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांडेड कपड़ों का निर्माण यहां किया जाएगा। वर्तमान में छिंदवाड़ा में शाही एक्सपोर्ट कंपनी ही गॉरमेंट तैयार करती है। ऐसी ही कई कंपनियां छिंदवाड़ा में आएगी। 
सैकड़ों को मिलेगा रोजगार गॉरमेंट पार्क के छिंदवाड़ा में बनने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। बताया जा रहा है कि 4 हजार से ज्यादा लोग इन कंपनियों से लाभांवित होंगे। खासकर, महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार यहां मिल पाएगा। 

ये भी होगा फायदा 
- गॉरमेंट पार्क के छिंदवाड़ा में बनने से इसी उद्योग से जुड़ी अन्य कंपनियां भी छिंदवाड़ा आएगी। जिससे जमीन की वेल्यू बढ़ेगी। 
- नरसिंहपुर रोड क्षेत्र जो अब तक सबसे पिछड़ा माना जा रहा था उसका भी विकास होगा। 
- नेशनल-इंटरनेशनल कंपनियों के छिंदवाड़ा आने से अन्य शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। जिससे स्थानीय रोजगार को भी फायदा मिलेगा। 
 

Created On :   19 Dec 2018 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story