अन्नू कपूर को लगा 4.36 लाख रुपए का चूना, पुलिस की सक्रियता से बचे तीन लाख रुपए

अन्नू कपूर को लगा 4.36 लाख रुपए का चूना,  पुलिस की सक्रियता से बचे तीन लाख रुपए
साइबर क्राइम अन्नू कपूर को लगा 4.36 लाख रुपए का चूना, पुलिस की सक्रियता से बचे तीन लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केवाईसी के नाम पर साइबर ठग ने जाने माने अभिनेता अन्नू कपूर को 4.36 लाख रुपए का चूना लगा दिया। लेकिन मुंबई पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जल्द कार्रवाई की और 3 लाख 8 हजार रुपए आरोपियों के पास जाने से बचा लिए। मामले में जल्द कार्रवाई के लिए अन्नू कपूर ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन की साइबर टीम का आभार जताया है। शिकायत के मुताबिक गुरूवार को अपना नाम कृष्णकुमार रेड्डी बताने वाले एक व्यक्ति ने फोन किया। उसने कपूर से कहा कि वह उस राष्ट्रीयकृत बैंक से बोल रहा है जिसमें उनका खाता है। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनका केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है जिसके चलते उनका बैंक खाता बंद हो रहा है। अगर वे इससे बचना चाहते हैं को तुरंत ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कराना होगा। कपूर ने फोन करने वाले व्यक्ति से कहा कि वह उनके एकाउंटेंट से बात करे लेकिन उसने कपूर को कहा कि यह छोटी सी प्रक्रिया है और तुरंत पूरी हो जाएगी। कपूर ने पूछा कि उन्हें क्या करना है तो आरोपी ने बताया कि उन्हें अपने मोबाइल पर आया पासवर्ड साझा करना होगा।

कपूर ने ओटीपी साझा कर दिया और फोन करने वाले ने कहा कि प्रक्रिया पूरी हो गई और फोन रख दिया। लेकिन थोड़ी ही देर में कपूर को बैंक के कस्टमर केयर से फोन कर एक व्यक्ति ने बताया कि उनके खाते से दो बार में 4.36 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। संदेश के आधार पर बैंक ने एहतियातन आगे का लेन देन रोक दिया है। ठगी का एहसास होने के बाद कपूर तुरंत नजदीकी ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी के आरोप में आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की और जिन बैंक खातों में पैसे भेजे गए थे वहां के अधिकारियों से बातचीत की। उन खातों से 3 लाख 8 हजार रुपए निकाले जाने बाकी थे जिसे तुरंत फ्रीज कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक अभिनेता ने पुलिस से जल्द संपर्क किया इसके चलते पूरी रकम आरोपी तक जाने से बचाई जा सकी।  बता दें कि साइबर ठगी के मामलों में शुरूआती दो घंटों को गोल्डन आवर कहा जाता है। इस दौरान शिकायत मिलने से ठगी गई रकम निकाले जाने से रोकी जा सकती है। कपूर ने जल्द कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर धनवडे, पीएसआई दिगंबर कुरकुटे, अशोक कोंडे को धन्यवाद दिया। 

 

Created On :   1 Oct 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story