राशन अनाज की एक और कालाबाजारी का पर्दाफाश 

Another black marketing of ration grains exposed
राशन अनाज की एक और कालाबाजारी का पर्दाफाश 
आरोपी गिरफ्तार राशन अनाज की एक और कालाबाजारी का पर्दाफाश 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना पुलिस ने एक बार फिर राशन अनाज की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम खुशाल उर्फ राहुल सिंधी रमेशलाल वासवाणी (20)  सिंधु सोसाइटी, जरीपटका नागपुर और  प्रभारी विक्रेता  सुजाद शेख उर्फ बाबा  अकबरभाई शेख (36) वार्ड नं. 1, जुनी बस्ती, बुटीबोरी नागपुर ग्रामीण निवासी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से करीब 60 हजार रुपए का राशन अनाज व मालवाहक वाहन सहित लगभग 8 लाख 9 हजार रुपए का माल जब्त किया है। 

बुटीबोरी ले जा रहे थे  
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कलमना पुलिस को गश्त के दौरान  काली माता मंदिर के पास चिखली चौक में बिना नंबर का मालवाहक वाहन अवैध तरीके से गेहूं व चावल की बोरियां लादकर ले जाते दिखा। जांच में पता चला कि वह माल बुटीबोरी ले जा रहे थे। छानबीन में पता चला कि राशन अनाज का माल आरोपी खुशाल और सुजाद मिलीभगत कर कालाबाजारी कर रहे थे। इस तरह पुलिस ने राशन अनाज की एक और कालाबाजारी का पर्दाफाश किया। करीब 60 हजार रुपए का राशन अनाज व मालवाहक वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त मनीष कलवानिया के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। 
 

Created On :   31 Dec 2021 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story