एक और खुलासा, 4.2 करोड़ रुपए जब्त

Another disclosure, Rs 4.2 crore seized
एक और खुलासा, 4.2 करोड़ रुपए जब्त
हवाला एक और खुलासा, 4.2 करोड़ रुपए जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में चल रहे हवाला कारोबार का एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस उपायुक्त गजानन शिवलिंग राजमाने व उनकी टीम ने छापामाार कार्रवाई कर 3 आरोपियों समेत 4.2 करोड़ की नकद राशि जब्त की है।  यह कार्रवाई महल क्षेत्र के कुंभारपुरा परिसर में की गई है। आरोपियों में हवाला कारोबारी नेहाल सुरेश वडालिया (38) कुंभारपुरा महल, वर्धमान विलासभाई पच्चीकार (45) और शिवकुमार हरीशचंद दिवानीवाल (52) दोनों गोंदिया निवासी हैं। 

फ्लैट की घेराबंदी 
परिमंडल क्रमांक-3 के उपायुक्त गजानन शिवलिंग राजमाने को गुप्त जानकारी मिली थी कि गोंदिया से दो लोग हवाला की बड़ी रकम लेकर कुंभारपुरा में आए हुए हैं। यह रकम शहर के बाहर भेजी जाने वाली है। इसकी गंभीरता से पुलिस ने नेहाल के फ्लैट को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 4 करोड़ 2 लाख रुपए नकद मिले हैं। इतनी बड़ी रकम िमलने से पुलिस के भी कान खड़े हो गए। 

मध्य नागपुर हवाला कारोबारियों का गढ़
उल्लेखनीय है िक मध्य नागपुर को हवाला कारोबारियों का गढ़ माना जाता है। समय-समय पर कई बार हवाला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई, लेकिन ताजा कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज होना बाकी था। कार्रवाई में सहायक उपायुक्त सुर्वे, निरीक्षक ठाकरे, निरीक्षक अरविंद पवार, सहायक निरीक्षक संदीप बागुल और दीपक वानखेड़े ने हिस्सा लिया है। 

आरोपी नहीं दे पाए जवाब
रकम के संबंध में पूछताछ करने तथा इससे संबंधित दस्तावेज मांगने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। रकम िकस काम में लाई गई थी और िकसे देनी थी, इस बारे में भी कोई जवाब नही दे पाए। इससे रकम हवाला की होने की पुष्टि हुई है। इसके तत्काल बाद मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई, हालांकि समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। कार्रवाई को लेकर गोपनीयता बरती गई। भीतर के िकसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया गया तथा बाहर के व्यक्ति को भी भीतर प्रवेश नहीं दिया गया। इसके लिए परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात िकया गया। 
 

Created On :   5 March 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story