कर्ज से परेशान एक और किसान ने की खुदकुशी !

Another farmer suicide due to loan pressure
कर्ज से परेशान एक और किसान ने की खुदकुशी !
कर्ज से परेशान एक और किसान ने की खुदकुशी !

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कर्ज से परेशान एक बुजुर्ग किसान ने खुदकुशी कर ली है। किसान के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। मामला जिले के सिंहपुर थानांतर्गत कोदवार कला गांव का है।

दरअसल कोदवार गांव के रहने वाले किसान सुदर्शन सिंह ने बैंक से लोन लिया था। फसल का उत्पादन अच्छा नहीं होने के कारण वो कर्ज नहीं चुका पा रहा था। कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक बार-बार नोटिस भेज रहे थे। परिजनों का कहना है कि इसी से परेशान होकर किसान ने खुदकुशी कर ली। मृतक के परिवार में 22 एकड़ तथा स्वयं के पास 7 एकड़ जमीन है।

पुलिस ने उसके पास एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा है खेती किसानी ठीक से चल नहीं रही थी, बैंक कर्ज से परेशान था, इसलिए आत्महत्या कर रहा है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की सच्चाई पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है क्योंकि न तो किसान ने फांसी लगाई है और न ही कुछ जहरीला पदार्थ खाने के सबूत मिले है। वहीं परिजन जहर खाने की बात कह रहे है।

एसपी सुशांत सक्सेना का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। सुसाइट नोट का परीक्षण कराया जा रहा है। मामला संदिग्ध है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

Created On :   23 July 2017 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story