भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज

Another FIR registered against BJP spokesperson Nupur Sharma
भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज
मुंबई भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। सोमवार को शर्मा के खिलाफ ठाणे के मुंब्रा पुलिस स्टेशन में समुदायों के बीच नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले रविवार को मुंबई के पायधुनी पुलिस स्टेशन में रजा अकादमी की शिकायत पर शर्मा खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुंब्रा के एक मदरसे में पढ़ाने वाले मोहम्मद गुफरान खान नाम के व्यक्ति की शिकायत के आधार पर शर्मा के खिलाफ मुंब्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग या फव्वारा विषय पर एक निजी चैनल पर हुई बहस को यूट्यूब पर देखा। खान का दावा है कि बहस के दौरान शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी हजरत आयशा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। साथ ही उन्होंने कुरान के बारे में भी गलत बातें कहीं। खान की शिकायत के आधार पर मुंब्रा पुलिस ने शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ए)(बी), 295(ए), 298 और 505 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  
 

Created On :   30 May 2022 2:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story