- Home
- /
- अस्पताल अग्निकांड में अबतक 9 की...
अस्पताल अग्निकांड में अबतक 9 की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंधेरी कामगार अस्पताल अग्निकांड में झुलसी एक और महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया। हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। महानगर के विभिन्न अस्पतालों में अब भी 175 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। वहीं पुलिस ने अबतक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी अस्पताल में ऐसी लगाने का काम कर रहे थे, इस दौरान वेल्डिंग करते समय आग भड़क गई।
महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि 65 वर्षीय शीला मुर्वेकार नाम की महिला की सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि मरोल इलाके में स्थित सरकारी ईएसआईसी कामगार अस्पताल में सोमवार को आग लग गई थी। जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी मंगलवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया था।
खुलासा हुआ है कि 325 बिस्तरों वाले इस सरकारी अस्पताल के पास दमकल विभाग का व्यावसायिक प्रमाणपत्र नहीं था। जबकि इस प्रकार के किसी भी संस्थान के पास यह प्रमाणपत्र होना जरूरी है। एक अधिकारी ने बताया कि जिस वक्त अस्पताल में आग लगी उस वक्त पांच मंजिला अस्पताल में कम से कम 375 लोग मौजूद थे। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को हादसे की जांच के आदेश दिए और केन्द्रीय श्रम मंत्रालय ने पीड़ितों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस बीच बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सदोष मानव वध का मामला दर्ज किया जाए।
Created On :   19 Dec 2018 9:16 PM IST