- Home
- /
- सालई से बावनथड़ी तक 30 किलोमीटर का...
सालई से बावनथड़ी तक 30 किलोमीटर का एक और नई जंगल सफारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गोरेवाड़ा इंटरनेशनल जू के बाद अब नागपुर जिले में नई जंगल सफारी बनने जा रही है। सालई से बावनथड़ी तक 30 किलोमीटर के इस मार्ग पर दिवाली से पहले इसका निर्माण होगा।
1.5 करोड़ रुपए मंजूर
नागपुर जिले की बात करें तो पहले गोरेवाड़ा जंगल सफारी व उमरेड सफारी के साथ पेंच सफारी का कुछ हिस्सा शामिल है, लेकिन इन सभी जगहों पर ज्यादा किराया रहने से सामान्य लोग नहीं आते हैं। अब वन विभाग पवनी मार्ग मोगरकसा को डेवलप कर रहा है। इसी से सटे सालई से बावनथडी परिसर को भी पर्यटकों के लिए विकसित किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। जल्द ही काम शुरू होनेवाला है। 3 से 4 माह के भीतर काम पूरा करने का लक्ष्य वन विभाग ने रखा है। करीब 15 जिप्सी इस सफारी में लगाई जाएगी।
सालई के प्रवेश द्वार पर पर्यटकों के लिए खान-पान से लेकर सारी व्यवस्था की जाएगी। वहीं बावनथड़ी निकासी द्वार पर टोंगला गांव में बड़े रेस्टोरेंट की योजना है।
परिसर में वॉटर होल बनाएं जाएंगे, जहां जानवर पानी पीने आएंगे। 5 किमी तक नेचर ट्रेल का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि पर्यटक पैदल दीदार कर सकेंगे।
खास सफारी साबित होगी
लगभग 1.5 करोड़ का यह प्रोजेक्ट है। तीन से चार महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य है। नगरवासियों के साथ बाहरी पर्यटकों के लिए भी यह खास साबित होगा। - डॉ. प्रभुनाथ शुक्ला, डीएफओ (प्रादेशिक), वन विभाग, नागपुर
Created On :   18 Feb 2021 12:16 PM IST