- Home
- /
- मुंबई से गिरफ्तार हुआ एक और संदिग्ध...
मुंबई से गिरफ्तार हुआ एक और संदिग्ध आतंकी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक और 50 वर्षीय संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पहले पकड़े गए दो संदिग्धों से मिले सबूतों और पूछताछ के आधार पर एटीएस ने आरोपी इरफान रहमत अली शेख को दबोचा। इरफान मुंबई के बांद्रा में स्थित खेरवाडी की एक चाल में पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। पकड़ा गया आरोपी दर्जी का काम करता था लेकिन वह मुंबई को दहलाने के इरादे से रची जा रही साजिश का हिस्सा था और बतौर स्लीपर सेल काम कर रहा था। एटीएस ने आरोपी के पास से कुछ आपत्तिजनक हस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ था जब खुफिया एजेंसियों की सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों में मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाला जान मोहम्मद शेख भी शामिल था।
शेख को राजस्थान के कोटा में उस वक्त ट्रेन से दबोचा गया जब वह मुंबई से निजामुद्दीन जा रहा था। पूछताछ में पता चला कि वह माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गिरोह से जुड़ा हुआ है और उसके भाई अनीस इब्राहिम के इशारे पर मुंबई को 93 सीरियल ब्लास्ट की तरह फिर दहलाने की साजिश थी। मुंबई की लोकल ट्रेनों समेत अहम ठिकानों की रेकी की जा चुकी थी। खुलासे के बाद हरकत में आई महाराष्ट्र एटीएस ने छानबीन शुरू की और जान मोहम्मद के संपर्क में रहे जोगेश्वरी के ऑटोरिक्शा ड्राइवर जाकिर हुसैन शेख और मुंब्रा के ट्यूशन टीचर रिजवान मोमिन को गिरफ्तार किया। मामले में आतंकी हमले की साजिश के आरोप में यूएपीए कानून की धारा 18 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। छानबीन में खुलासा हुआ का आरोपी मलेशिया से हासिल किए गए सिमकार्ड के सहारे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे। मामले में विदेश में बैठे आरोपियों के हैंडलर एंथोनी उर्फ अनवर उर्फ अनस को भी एटीएस तलाश रही है।
Created On :   30 Sept 2021 5:43 PM IST