- Home
- /
- उपचुनाव के पहले मुंगावली को एक और...
उपचुनाव के पहले मुंगावली को एक और तहसील का तोहफा

डिजिटल डेस्क,भोपाल। अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र को उपचुनाव की तिथि घोषित होने के पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे एक और तहसील का तोहफा दे दिया है। बहादुरपुर नाम से बनने वाली नई तहसील को वर्तमान तहसील मुंगावली को तोड़कर बनाया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
गौरतलब है कि 11 सितंबर 2017 को मुंगावली विधानसभा सीट वहां के कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन से रिक्त हो गई है तथा इस पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसकी भारत चुनाव आयोग कुछ ही दिनों में तिथि घोषित करने वाला है। नई सृजित की जाने वाली तहसील बहादुरपुर में वर्तमान तहसील मुंगावली के दो राजस्व निरीक्षक मंडल अथाईखेड़ा व बहादुरपुर शामिल किये जाएंगे तथा इन दोनों राजस्व निरीक्षक मंडलों के 35 पटवारी हल्का जिसमें 90 गांव हैं, नवीन तहसील बहादुरपुर में शामिल होंगे।
नई तहसील बहादुरपुर के पूर्व में तहसील मुंगावली, पश्चिम में तहसील अशोकनगर, उत्तर पर तहसील पिपरई तथा दक्षिण में तहसील कुरवाई-सिरोंज पड़ेगी। बहादुरपुर के नई तहसील बनने पर वर्तमान तहसील मुंगावली में एक राजस्व निरीक्षक मंडल मुंगावली बचेगा जिसमें 36 पटवारी हल्के होंगे तथा इन पटवारी हल्कों में 111 गांव रहेंगे। नवीन तहसील बहादुरपुर बनाने के पीछे उद्देश्य दिया गया है कि इससे क्षेत्र का प्रशासन समुचित एवं प्रभावी रुप से किया जा सकेगा।
दरअसल उपचुनाव की तैयारी के लिए राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पिछले कई दिनों से मुंगावली जा रहे हैं तथा वहां के लोगों की उन्होंने यह समस्या देखी थी कि मुंगावली तहसील मुख्यालय दो राजस्व निरीक्षक मंडल अथाईखेड़ा व बहादुरपुर के लोगों को काफी दूर पड़ता है। इसीलिए नई तहसील बनाने की कवायद शुरु कर दी गई है। नई तहसील बहादुरपुर 18 फरवरी 2018 के बाद मूर्त रुप ले लेगी। अभी अशोकनगर में सात तहसीलें हैं तथा बहादुरपुर आठवी तहसील बनेगी।
पीथमपुर व सुठालिया भी बनेंगी नई तहसीलें
इधर, धार जिले की धार तहसील को तोड़कर नई तहसील पीथमपुर भी बनाई जाएगी। इसमें धार तहसील के दो राजस्व निरीक्षक मंडल नालछा एवं सागौर के 33 पटवारी हल्के मय 213 गांवों के शामिल होंगे। अभी धार जिले में आठ तहसीलें हैं तथा पीथमपुर नौवीं तहसील बनेगी। इसी प्रकार, राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील को तोड़कर नई तहसील सुठालिया बनाई जाएगी जिसमें वर्तमान ब्यावरा तहसील के दो राजस्व निरीक्षक मंडल सुठालिया एवं मलावर के 48 पटवारी हल्के मय 131 गांवों के सम्मिलित होंगे। इनका भी गठन 18 फरवरी 2018 के बाद हो जाएगा। राजगढ़ जिले में वर्तमान में सात तहसीलें हैं तथा सुठालिया आठवी तहसील बनेगी।
राजस्व विभाग उप सचिव अनुराग सक्सेना का कहना है कि अशोनगर जिले में मुंगावली तहसील को तोड़कर बहादुर नवीन तहसील बनाई जाएगी। इसका उपचुनाव से कोई संबंध नहीं है क्योंकि अभी उपचुनाव की तिथि ही घोषित नहीं हुई है। धार जिले में पीथमपुर व राजगढ़ जिले में सुठालिया भी नई तहसीलें बनेंगी।
Created On :   24 Dec 2017 10:48 AM IST