- Home
- /
- नेरल-माथेरान में पर्यटकों के लिए...
नेरल-माथेरान में पर्यटकों के लिए चलेगी एक और ट्रेन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य रेलवे ने नेरल-माथेरान में एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। यह ट्रेन वहां चलाने वाली मौजूदा टॉय ट्रेन का सुधारित रुप होगी। पर्यटकों व खास तौर से बच्चों के बीच यह ट्रेन काफी लोकप्रिय है। मध्य रेलवे के अधिकारियों की इस बारे में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से टॉय ट्रेन के नए डिजाइन को लेकर बातचीत कर रहे हैं। नए टॉय ट्रेन का डिजाइन डीजल इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट के स्वरुप का होगा। आईसीएफ जल्द ही नए टॉय ट्रेन की डिजाइन तय करेगा। जो सकरी पटरियों में सुगमता से चल सके। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार के मुताबिक नई सुधारित टॉय ट्रेन में तकनीक से जुड़ी कई विशेषतांए होगी। जिससे टॉय ट्रेन में बैठने वाले लोग सफर का ज्यादा आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति टॉय ट्रेन के विशेष कोच को बुक करना चाहेगा तो यह बुकिंग पहले से की जा सकेगी। दिवाली से कुछ दिन पहले ही मध्य रेलवे ने फिर से टॉय ट्रेन की शुरुआत की है। अब मध्य रेलवे पर्यटन को बढावा देने के लिए टॉय ट्रेन का एक नया स्वरुप लाने की योजना बना रहा है।
Created On :   22 Oct 2022 7:51 PM IST