अमरावती के सरकारी विभागों में नहीं मिल रहे अंतरा के इंजेक्शन

Antaras injections are not available in government departments of Amravati
अमरावती के सरकारी विभागों में नहीं मिल रहे अंतरा के इंजेक्शन
महिलाओँ के स्वास्थ्य की अनदेखी अमरावती के सरकारी विभागों में नहीं मिल रहे अंतरा के इंजेक्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। केंद्र सरकार द्वारा जनसंख्या को नियंत्रित किए जाने के उद्देश्य से महिलाओं को अनचाहे गर्भ से बचाने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा उपकेंद्रों में अंतरा के इंजेक्शन लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। किंतु इस माह अब तक केवल 130 महिलाओं को ही यह इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं। जबकि इस अवधि में इंजेक्शन उपलब्ध न होने के कारण 1 हजार से अधिक महिलाओं को केंद्रों से वापस लौटना पड़ा है। 

जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि पिछले कुछ समय से इन इंजेक्शनों की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। जिस कारण इसका लाभ लेने वाली महिलाओं की संख्या घटती जा रही है। अमरावती जिले में एक माह के भीतर अंतरा के सबसे अधिक इंजेक्शन जनवरी 2020 में लगाए गए थे। जब लाभार्थी महिलाओं की संख्या 25 हजार 208 दर्ज की गई थी। किंतु कोरोना संक्रमण काल के बाद इस संख्या में लगातार गिरावट आई और अब स्थिति यह है कि 150 को पार कर पाना भी मुश्किल दिख रहा है।  यह इंजेक्शन हर तीन माह के अंतराल पर लगाए जाते है। ऐसे में नियमित इसका लाभ लेनेवाली महिलाओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले कुछ समय में की गई जनजागृति के कारण ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में विशेष रूप से अंतरा को लेकर दिलचस्पी बढ़ी थी। किंतु महिलाओं के बेहतर सहयोग के बावजूद सरकार इसे उपलब्ध कराने में असक्षम दिखाई दे रही है।

Created On :   27 Nov 2021 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story