- Home
- /
- 9 साल बाद दुष्कर्म की शिकायत पर...
9 साल बाद दुष्कर्म की शिकायत पर मिली अग्रिम जमानत

डिजिटल डेस्क,मुंबई । दुष्कर्म के नौ साल पुराने दावे के आधार पर बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे एक आरोपी को बांबे हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत प्रदान की है। शिकायतकर्ता ने इस मामले को लेकर 3 जनवरी 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़िता ने दावा किया है कि साल 2012 में स्कूल में पढ़ने के दौरीन आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। यह कई सालों तक जारी रहा।
अब वह अपने वादे से मुकर गया है और दूसरी लड़की से शादी कर ली है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। मामले में गिरफ्तारी कीआशंका को देखते हुए आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था। न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल के सामने जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति ने कहा कि आरोपी पर लगाए गए आरोपों को मुकदमे की सुनवाई के दौरान देखा जाएगा। इस तरह खंडपीठ ने मामले से जुड़े तथ्यों पर गौर करने के बाद आरोपी को 30 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी।
Created On :   10 July 2021 8:26 PM IST