सभी हितग्राहियों से हेल्थआईडी बनवाने की अपील 

Appeal to all the beneficiaries to make Health ID
सभी हितग्राहियों से हेल्थआईडी बनवाने की अपील 
पन्ना सभी हितग्राहियों से हेल्थआईडी बनवाने की अपील 


 डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर पन्ना के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शासन की मंशा अनुसार यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज आईडी हितग्राहियों की 12 अक्टूबर से 11 दिसंबर 2022 तक बनाए जाने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य संस्था जैसे जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर में आने वाले समस्त ऐसे हितग्राही जिनकी पूर्व में हेल्थ आईडी निर्मित नहीं हो पाई थी उन सभी हितग्राहियों की आभा आईडी बनाई जाना है। सभी हितग्राहियों से मोबाइल नंबर से लिंक वाला अपना आधार कार्ड लेकर आने की अपील की है। हेल्थ आईडी बनाए जाने हेतु सीपीएचसी, एनसीडी, निश्चय, पीएम एनडीपी एवं संजीवनी एप्लीकेशन का उपयोग किया जा सकेगा।

डीसीएम दीपक सिंह राजपूत के द्वारा टेलीकंसल्टेशन हेतु प्रत्येक हेल्थ वेलनेस सेंटर में आने वाले हितग्राहियों का उचित उपचार एवं परीक्षण, ई संजीवनी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से किया जा रहा है एवं जिले में संचालित हब पर चिकित्सकों की उपलब्धता पर्याप्त संख्या में सुनिश्चित की जा रही है जिससे टेलीकंसल्टेशन सुगमता से किया जा सके। निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के द्वारा प्रत्येक क्रियाशील हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रतिदिन न्यूनतम 25 कॉल टेलीकंसल्टेशन कराने का निर्देश दिया गया है। एनसीडी पोर्टल में पंजीकृत मरीजों जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज तथा सामान्य कैंसर के संभावित के प्रकरण एवं आरसीएच अनमोल में चिन्हित गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की लाइन लिस्टिंग कर आशा कार्यकर्ताओं, आशा सुपरवाइजर के माध्यम से टेलीकंसल्टेशन के लिए बुलाया जा रहा है।

समस्त अभियान की मानिटरिंग जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एमएमडी, सीपीएससी एवं डीसीएम के द्वारा जिला स्तर पर एवं बीपीएम एवं बीसीएम के द्वारा ब्लाक स्तर पर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान को सफल एवं निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण किए जाने पर राज्य स्तर से जिलों को दो प्रमुख कैटेगरी जिसमें आभा आईडी एवं टेलीकंसल्टेशन में पुरस्कृत किया जावेगा। सभी खंड चिकित्सा अधिकारी इसे प्राथमिकता से लें उक्त कार्य के साथ-साथ आयुष्मान भारत कार्ड भी तेजी से बनवाएं। सीपीएचसी सलाहकार डॉ. पूजा तिवारी के द्वारा स्वास्थ्य संस्था में आभा आईडी निर्मित किए जाने हेतु राज्य स्तर से दैनिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें प्रत्येक दिन जिला चिकित्सालय से 200, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 75 एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से प्रतिदिन 10 आभा आईडी सीएचओ द्वारा निर्मित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। डीसीएम दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों पर ०5 नवंबर को समीक्षा के दौरान कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी एवं आभा आईडी ना बनाने वाले कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के लिए एमडी एनएचएम को लिखा जाएगा।

Created On :   28 Oct 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story