Coronavirus: जिल प्रशासन की भोपालवासियों से अपील- जिन लोगों से मुलाकात की उनका ब्यौरा रखें

Appeal to people of Bhopal to keep details for 15 to 20 days
Coronavirus: जिल प्रशासन की भोपालवासियों से अपील- जिन लोगों से मुलाकात की उनका ब्यौरा रखें
Coronavirus: जिल प्रशासन की भोपालवासियों से अपील- जिन लोगों से मुलाकात की उनका ब्यौरा रखें

डिजिटल डेस्क, भोपाल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रहे इजाफे के बीच जिला प्रशासन ने भोपालवासियों से अपना 15 से 20 दिन में हुई मेल-मुलाकात का ब्यौरा रखने की अपील की है, ताकि संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके।

भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल के आमजन से अनुरोध किया है कि प्रत्येक व्यक्ति विगत 15 से 20 दिनों के विभिन्न लोगों से मिलने की कांटेक्ट हिस्ट्री को पेपर ,डायरी या नोट बुक में लिख कर रखें।

वे लोग खास तौर पर जो बाहर गए हैं अथवा बाहर से आए लोगों से मिले हैं। इसके अलावा जेा घर से बाहर जाकर अन्य लोगों के संपर्क में आए हैं। ऐसे लोग अपने कांटेक्ट हिस्ट्री को घर में बैठकर नोट कर लें और रोज उसे अपडेट करें कि प्रत्येक दिन कितने लोगों से मिले और कहां कहां गए थे।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमण के व्यक्ति मिल रहे हैं। कन्टेक्ट हिस्ट्री नोट करने से भोपाल में कम्युनिटी फैलाव रोकने में मदद मिलेगी और तुरन्त ही मेडिकल व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराया जा सकेगा।

इससे यह फायदा है कि यदि आपके संपर्क का कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उससे आपका और आपके परिवार का बचाव हो सकेगा। इस रिकार्ड के द्वारा संबंधित लोगों के निवास पर जाने वाले और मिलने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा सकेगी और संक्रमण को रोकने के साथ साथ त्वरित इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

 

Created On :   12 April 2020 8:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story