पीएचडी शोधकर्ताओं से आर्थिक लाभ लेने की अपील

Appeal to PhD researchers to take financial benefits
पीएचडी शोधकर्ताओं से आर्थिक लाभ लेने की अपील
यूनिवर्सिटी से मदद पीएचडी शोधकर्ताओं से आर्थिक लाभ लेने की अपील

डिजिटल डेस्क, अमरावती । संत गुलाबराव महाराज के साहित्य पर संशोधन करनेवाले शोधकर्ता को विद्यापीठ की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है। शोधकर्ताओं ने इसका लाभ उठाने का आह्वान विद्यापीठ द्वारा किया गया है। संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा दानदाता वासुदेवराव देशमुख की ओर से प्राप्त हुई दान निधि से संत गुलाबराव महाराज के जीवन, साहित्य, विचार,तत्वज्ञान, शिक्षा व कविता पर विद्यापीठ में पीएचडी के लिए संशोधन करनेवाले एक शोधार्थी को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 व 2022-23 के लिए एक शोधार्थी को आर्थिक सहायता देनी है। इसलिए शोधार्थियों ने निर्धारित प्रारूप में 31 मई तक आवेदन प्रस्तुत करने की अपील प्रभारी वित्त व लेखाधिकारी डॉ. नितीन कोली ने की है। 
 

Created On :   12 May 2022 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story