- Home
- /
- एनएमआरडी में घरकुल के लिए आवेदन...
एनएमआरडी में घरकुल के लिए आवेदन 2469 सिर्फ 237 को मिला लाभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी तहसील के गरीब परिवारों द्वारा महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण को कुल 2469 लोगों ने घरकुल के लिए आवेदन किया। किंतु अब तक मात्र 237 लाभार्थियों को ही 1 लाख रुपए की पहली किस्त मिल चुकी थी, किंतु पिछले डेढ़ वर्षों से अधूरे निर्माण कार्य के साथ बचे हुए डेढ़ लाख रुपए की किस्त मिलने की राह परिवार देख रहे हैं।
ज्ञात हो कि ग्रामीण भाग में घरकुल बनाने के लिए एनएमआरडी की ढाई लाख रुपए की योजना है। योजना में सबसे बड़ी बात यह है कि पहले मकान का काम शुरू करने के बाद रकम की किस्त दी जाती है। शुरुआत में योजना के लाभार्थियों ने किसी तरह पैसों की व्यवस्था कर काम शुरू किया कि उन्हें समय पर योजना के पैसे मिल जाएंगे। जैसे-तैसे उन्होंने स्लैब तक निर्माण कार्य किया। किंतु बीच में कोविड-19 आने से सरकार से मिलने वाली निधि नहीं मिलने से यह लोग इधर-उधर किराए के मकान लेकर अपने परिवार सहित रह रहे हंै। दो महीने बाद मानसून आने से इन घरकुल लाभार्थियों को और भी दिक्कतें होने से नकारा नहीं जा सकता। कुछ लाभार्थियों ने घर के जेवरात आदि बेच कर खुद के पैसे निर्माण कार्य में लगा दिए। तो कुछ ने इधर-उधर से जुगाड़ कर घरकुल का काम पूरा किया। इस बाबत सरपंच संगठन की अोर से एनएमआरडी के अधिकारी को निवेदन देकर दूसरी किस्त जल्द से जल्द देने की मांग की गई है।
Created On :   5 March 2021 9:52 AM IST