गांव जाने पुलिस स्टेशनों में जमा हो रहे आवेदन पत्र

Application forms are being collected in police stations knowing the village
गांव जाने पुलिस स्टेशनों में जमा हो रहे आवेदन पत्र
गांव जाने पुलिस स्टेशनों में जमा हो रहे आवेदन पत्र

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में बड़ी संख्या में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जहां एक ओर मुंबई पुलिस गांव जाने के इच्छुक लोगों से आवेदन लेकर उनकी सूची प्रशासन को सौंप रही है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार रेलवे बोर्ड से संपर्क कर यात्रियों की संख्या के मुताबिक विशेष श्रमिक एक्सप्रेस गाड़ियां चला रही है। महानगर से सटे भिवंडी इलाके से मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन शनिवार को रवाना हुई है।

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि स्थानीय पुलिस स्टेशन से आवेदन से जुड़ा पत्र हासिल किया जा सकता है या इसे पुलिस की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। गांव जाने के इच्छुक सभी लोगों को पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं समूह में से दो लोगों को ग्रुप लीडर चुना जा सकता है जो खुद की और बाकी लोगों की जानकारी आवेदन में दें। जोनल डीसीपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आवेदन के साथ सभी लोगों को डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट हासिल करना होगा जिसने यह प्रमाणित करना होगा कि व्यक्ति को सर्दी बुखार जैसी कोई शिकायत नहीं है। सभी आवेदन संबंधित राज्य के नोडल अधिकारी के पास भेजे जाएंगे। मंजूरी के बाद जिसे ट्रेन का टिकट मुहैया कराया जाएगा वही विशेष ट्रेनों में सवार हो सकेंगे। 

निजी वाहन के लिए भी मिलेगी अनुमति
जो निजी वाहन से जाना चाहते हैं उन्हें भी वाहन और ड्राइवर से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी। वहीं मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एके जैन ने बताया कि फिलहाल जिलाधिकारी अपने इलाके में स्थित मजदूरों और उन्हें कहां जाना है इसकी सूची तैयार कर रेलवे बोर्ड से सीधे संपर्क कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड जहां मजदूरों को जाना है वहां के जिलाधिकारी से संपर्क करता है और मंजूरी मिलने के बाद विशेष रेलगाड़ी दोनों ज़िलों के बीच चलाई जाती है। जैन ने बताया की जिलाधिकारी ही एक साथ टिकटों की बुकिंग करते हैं। जिला प्रशासन जिन लोगों को टिकट देता है उन्हें ही ट्रेन में दाखिल होने दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 72 शायिका वाले एक डिब्बे में सुरक्षित दूरी को ध्यान में रखते हुए 52 सीटे ही बुक की जा रहीं हैं। बीच वाली सीटें खाली रखीं जा रहीं हैं।
 
बाहरी आधार कार्ड पर ही अनुमति
फिलहाल प्रवासी मजदूरों, शहर में फंसे पर्यटकों और विद्यार्थियों को ही बाहर जाने की इजाजत दी जा रही है। मुंबई के पालकमंत्री असलम शेख ने बताया कि जिन लोगों के पास मुंबई में स्थायी निवास है और उनके पास यहां का आधार कार्ड वे विशेष ट्रेनों से नहीं जा सकेंगे। विशेष ट्रेन से अपने गांव जाने के लिए वहां का आधार कार्ड व अन्य परिचय पत्र होना चाहिए। 
 

Created On :   2 May 2020 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story