समीर खान के आवाज के नमूने के लिए कोर्ट में आवेदन

Application in court for voice sample of Sameer Khan
समीर खान के आवाज के नमूने के लिए कोर्ट में आवेदन
एनसीबी ने दायर किया आवेदन  समीर खान के आवाज के नमूने के लिए कोर्ट में आवेदन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में आरोपी  राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के दमाद समीर खान व करण सजनानी के आवाज के नमूने लेने की मांग  को लेकर विशेष अदालत में आवेदन दायर किया  है। एनसीबी ने आवेदन में कहा है कि मामले की जांच के लिए समीर व सजनानी के आवाज  के नमूनों की जरुरत है। इसलिए एनसीबी को यह  नमूने लेने की अनुमति प्रदान की जाए। 

गौरतलब है कि एनसीबी ने दो और आवेदन किए है। एक  आवेदन  में एनसीबी ने कहा है कि  इस मामले में उसने जो मादक पदार्थ जब्त किए  हैं, वह उसके नमूनों की दोबारा जांच  कराना चाहती है।  इसके लिए भी उसे अनुमति  दी जाए। दूसरे  आवेदन में एनसीबी ने मामले  से जुड़े इलेक्ट्रानिक  सबूतों को  रिकार्ड में लाने की इजाजत मांगी  है। इन सभी आवेदनों  पर 20 नवंबर 2021 को  कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।  

Created On :   13 Nov 2021 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story