- Home
- /
- यूनिवर्सिटी एंड कालेज ट्रिब्यूनल...
यूनिवर्सिटी एंड कालेज ट्रिब्यूनल में सेवानिवृत्त न्यायाधीश धवले की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि यूनिवर्सिटी एंड कालेज ट्रिब्यूनल में हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम धवले को पीठासीन अधिकारी के रुप में नियुक्त किया जाएगा। ट्रिब्यूनल में काफी समय से पीठासीन अधिकारी का पद रिक्त था। जिससे वहां पर प्रलंबित मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति का निर्देश देने की मांग को लेकर सरोज वर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
न्यायमूर्ति पीबी वैराले व न्यायमूर्ति अभय अहूजा की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान सरकारी वकील केदार दिघे ने कहा कि राज्य सरकार ने ट्रिब्यूनल में पीठासीन अधिकारी के रिक्त पद पर हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम धवले की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति तीन साल के लिए होगी। इस बात को जानने के बाद खंडपीठ ने याचिका को समाप्त कर दिया।
Created On :   16 Oct 2021 5:58 PM IST