शर्तों के पेंच में फंसी अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति

Appointment of teachers on contract caught in the screw of conditions
शर्तों के पेंच में फंसी अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति
जिला परिषद की कार्यप्रणाली पर फिर उठे सवाल शर्तों के पेंच में फंसी अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद स्कूलों में रिक्त जगह अनुबंध पर शिक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। उनका वेतन भुगतान करने के लिए सेस फंड से निधि का प्रावधान किया गया। जहां ज्यादा जरूरत है, वहां जल्द शिक्षक नियुक्त करने के सपने दिखाए गए। दो महीने पहले शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई। शिक्षकों की संख्या, स्कूल, वेतन तय हो गया, लेकिन भर्ती की शर्तें तय नहीं होने से नियुक्ति का पेंच फंस गया। 

62 नियुक्ति को मंजूरी : जिला परिषद के 1515 स्कूलों में शिक्षकों के 735 पद रिक्त हैं। कोरोना के बाद विद्यार्थी संख्या बढ़ रही है, जबकि सेवानिवृत्ति से शिक्षकों के पद रिक्त हो रहे हैं। सरकार ने कर्मचारी नियुक्ति पर रोक लगाई है। शिक्षकों के रिक्त पद अनुबंध पर नियुक्ति से भरने का जिद ने निर्णय लिया। उनके वेतन पर खर्च के लिए सेस फंड से 28 लाख रुपए निधि को मंजूरी दी गई। पहले चरण में प्राथमिक विभाग में 56 और माध्यमिक विभाग में 6 कुल 62 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है।

गांव के सुशिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता : जिस स्कूल में अनुबंध पर शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी, उसी गांव के सुशिक्षित बेरोजगार को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। स्कूल प्रबंधन कमेटी तथा ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव के डीएड, बीएड प्रशिक्षित उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर नियुक्त पर सहमति हुई है। अब बताया जा रहा है कि नियम व शर्तें तय नहीं होने से नियुक्ति प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ गई है।

सीईओ के पास है फाइल
10 महीने के अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। नियम व शर्तों को मंजूरी के लिए फाइल सीईओ के पास भेजी गई है। सीईओ के हस्ताक्षर होने के बाद संबंधित स्कूलों को िनयमों के दायरे में रहकर शिक्षक नियुक्त करने की सूचना दी जाएगी। -भारती पाटील, सभापति, शिक्षण समिति, जिला परिषद
 

Created On :   22 Aug 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story