- Home
- /
- कोल वॉशरीज प्रकरण में होगी उचित...
कोल वॉशरीज प्रकरण में होगी उचित कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिले में कोल वॉशरीज के कारण प्रदूषण और आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में जानकारी दी। उन्होंने कहा- इस प्रकरण पर ध्यान दिया जाएगा। यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि, कोल ट्रांसपोर्ट बंद होने पर राज्य में अंधेरा हो जाएगा। सदस्य सुनील केदार ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से यह विषय रखा। उन्होंने कहा कि, कोल वाशरीज मामले में 25 बैठकें लेकर संबंधित परिसर के नागरिकों को राहत नहीं मिल पायी है। आंदोलन कर रही सरपंच सहित अन्य लोगों को सूचना दिए बिना ही पुलिस ने हिरासत में लिया था।
यह है मामला :पारशिवनी तहसील के गोडेगांव डुमरी मार्ग पर वराडा एवं मौजा येसंबा में महाराष्ट्र राज्य खनिकर्म महामंडल द्वारा महामिनरल माइनिंग एवं बेलीफेकेशन लिमिटेड का कोल वाशरीज प्लांट एक वर्ष पहले शुरु हुआ था। प्लांट की धूल के कारण वराडा, येसंबा, वाघोली, घाटरोहणा क्षेत्र में 600 एकड़ भूमि प्रदूषित हुई है। जय जवान जय किसान संगठन के संयोजक प्रशांत पवार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है।
Created On :   27 Dec 2022 4:06 PM IST