- Home
- /
- चिखलदरा तहसील के 17 गांवों में नई...
चिखलदरा तहसील के 17 गांवों में नई राशन दुकानों को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा तहसील के 17 गांव में नई राशन दुकानें मंजूर की गई हैं। इसके लिए 18 जनवरी तक आवेदन करने का आह्वान जिला आपूर्ति अधिकारी डी.के. वानखडे ने किया है। इसके पूर्व इस बाबत घोषणापत्र प्रकाशित किया गया था लेकिन विस्तृत आवेदन न आने से फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। यह आवेदन तहसील कार्यालय में अवकाश के दिन को छोड़कर अन्य दिन कार्यालयीन समय में उपलब्ध हैं। अर्जी की बिक्री व स्वीकृति का समय 18 जनवरी तक है। तहसील के चौरयामल, भुत्रूम, कुही, भांडूम, पांढरा खडक, रामटेक, कुलंगना बु., मोझरी, चिचाटी, बागलिंगा, सुमिता, सलीता, खुटीदा, लाखेवाडा, मेमना, टेटू व लवादा इन 17 गांव में नई राशन दुकान शुरू करने का नियोजन है।
दुकानों का व्यवस्थापन महिलाओं के पास
ग्राम पंचायत, पंजीकृत स्वयं सहायता बचत समूह, पंजीकृत सहकारी संस्था व पंजीकृत सार्वजनिक संस्था को यह राशन दुकानें वितरित होंगी। इसी तरह इन दुकानों का व्यवस्थापन महिला अथवा उनके समुदाय को करना आवश्यक है।
Created On :   13 Jan 2022 12:48 PM IST