आर्चरी व रेसलिंग की राष्ट्रीय स्पर्धा 25 जुलाई से

Archery and wrestlings national competition from July 25
आर्चरी व रेसलिंग की राष्ट्रीय स्पर्धा 25 जुलाई से
अमरावती आर्चरी व रेसलिंग की राष्ट्रीय स्पर्धा 25 जुलाई से

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  कोरोनाकाल के बाद क्रीड़ा क्षेत्र में फिर से बढ़ावा मिल रहा है। एक के बाद एक राष्ट्रीय स्तर पर स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। 25 जुलाई से महाराष्ट्र एसोसिएशन तथा संभागीय क्रीड़ा द्वारा रेसलिंग व आर्चरी की स्पर्धा ली जाएगी। जिसमें देश के विविध दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे।  जानकारी के मुताबिक आर्चरी व रेसलिंग महाराष्ट्र एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लंबे अंतराल के पश्चात राष्ट्रीय खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। शहर के विविध प्रांगणों में 25 जुलाई से 4 दिवसीय स्पर्धाएं ली जाएगी। विशेष तौर से खेल के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में रुचि बढ़ाने के लिए तहसील के प्रमुख शहरों में भी कुछ मैच लेने का मानस आयोजकों ने बनाया है। विशेष तौर से आर्चरी और रेसलिंग के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर मेडल हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। इस स्पर्धा में मुख्य उपस्थिति के तौर पर अंतराष्ट्रीय खिलािड़यों की मौजूदगी रहेगी। दोनों स्पर्धाओं के विजेताओं को नकद, ट्राफी व विविध पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस स्पर्धाओं को लेकर अनेक खिलाड़ियों उत्साह है व अनेक स्थानीय खिलाड़ी मैदान में कड़ी मेहनत करने में लगे हैं। 

Created On :   23 Jun 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story