- Home
- /
- अचलपुर मंडी में आढ़तिया ने फांसी...
अचलपुर मंडी में आढ़तिया ने फांसी लगाने का किया प्रयास

डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा ( अमरावती)। अचलपुर की कृषि उपज मंडी विविध घटनाओं से चर्चा में रहते अब यहां सीसीटीवी कैमरे लगे रहने के बावजूद शातिर चोर किसानों के कृषि माल पर हाथ साफ कर रहे हैं। रविवार की रात मंडी से एक आढतिया द्वारा रखा गया तुअर का माल चोरी होने से सोमवार को इस व्यवसायी ने मंडी के शेड हाउस के सामने फांसी लगाने का प्रयास किया। इस घटना से कुछ समय के लिए खलबली मच गई।
जिले में सबसे बड़ी उपज मंडी के रूप में अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति पहचानी जाती है। अनेक मामलों को लेकर यह मंडी चर्चा में रहती है। विशेष यानि यहां किसानों के कृषि माल के चोरी की घटना लगातार घटित होती रहती है। इसके बावजूद मंडी का संचालक मंडल अनदेखी करता रहता है। रविवार की देर रात शातिर चोर ने यहां से 3 क्विंटल तुअर चुरा ली। शनिवार को दोपहर में पंुडलिकराव भोजने के लिलाई ट्रेडर्स के आढ़तिया दुकान में चांदुर बाजार तहसील के तांबसवाड़ी गांव के सुरेश भोजने नामक किसान ने 42 क्विंटल तुअर बिक्री के लिए लाकर रखी थी।
नियम के मुताबिक इस कृषि माल की नीलामी सोमवार को होनी थी लेकिन शातिर चोरों ने सुरक्षा रक्षक तैनात रहते और परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे रहने के बावजूद रविवार की रात की 42 क्विंटल तुअर में से 3 क्विंटल तुअर चुरा ली। लगातार चोरी की घटना से अाढ़तिया व्यापारी त्रस्त हो गए है। इससे आढ़तिया पंुडलिकराव भोजने सोमवार की शाम 5.30 बजे के दौरान मंडी के शेड में हाथ में नायलॉन की रस्सी लेकर पहुंचे और उन्होंने सभी आढ़तिया व्यापारियों के सामने व मंडी के कर्मचारियों के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारियांे ने पुंडलिकराव को फांसी लगाते समय पकड़ लिया। इससे बड़ा अनर्थ टल गया। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए तनावपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया है।
बाजार समिति ने दी नुकसान भरपाई
आढ़तिया व्यापारी पंुडलिकराव भोजने द्वारा उठाए गए आक्रामक कदम के बाद मंडी के कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। कुछ आढ़तिया व्यापारियों ने पंुडलिकराव की जान बचाते हुए उन्हें नुकसान भरपाई देने की मांग की तभी मंडी प्रशासन ने 10 हजार रुपए नुकसान भरपाई दी।
किसान, आढ़तिया का कोई वाली नहीं
अचलपुर उपज मंडी में लगातार चोरी की घटना घटित हो रही हैं। अब तक लाखों रुपए का कृषि माल यहां से चोरी हुआ है। इससे किसान व आढ़तिया व्यापारी त्रस्त हो गए हंै। इस कारण सोमवार काे यह घातक कदम उठाना पड़ा। पुंडलिकराव भोजने, आढतिया
सुरक्षा कर्मी के वेतन से होगी वसूली
मंडी में रात को कृषि माल की सुरक्षा के लिए 6 सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहते हैं। किसानों के कृषि माल की देखरेख करना उनका कर्तव्य है। लेकिन लगातार लापरवाही बरतने से 10 हजार रुपए की नुकसान भरपाई उनके वेतन से वसूल की जाएगी। पवन सारवे, सचिव, उपज मंडी
Created On :   25 Jan 2022 3:40 PM IST