- Home
- /
- अरिहंत अस्पताल पर 50 हजार रुपए...
अरिहंत अस्पताल पर 50 हजार रुपए जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जैविक कचरा सामान्य कचरे में फेंकने पर रामदासपेठ स्थित अरिहंत अस्पताल पर 50 हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया। मनपा के एनडीएस दल ने कार्रवाई की। कुल 11 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई, जिसमें कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले दो अन्य प्रतिष्ठानों पर 10 हजार, एक प्रतिष्ठान पर 20 हजार तथा 9 प्रतिष्ठानों पर प्रति 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
कुल 1.25 लाख वसूल
पार्वती नगर निवासी हर्षल वाकेकर के घर पर विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। कुल 11 कार्रवाई में 1 लाख 25 हजार रुपए वसूल किए गए। 70 दुकानों तथा मंगल कार्यालयों की जांच की गई।
इन प्रतिष्ठानों से जुर्माना वसूला
जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई उनमें विट्ठल कृपा क्लॉथ शॉप, मानेवाड़ रोड, हीरो शो-रूम, कोतवाली, चरण श्रृंगार फूल ऑयल, इतवारी, फिट एंड एक्टिव जिम, वर्धमान नगर, सारंग जनरल स्टोर, पाटनकर चौक, आर्म स्ट्रांग फिटनेस, जरीपटका से (5-5 हजार रुपए), तिरुपति कुरीयर घाट रोड तथा न्यू पम्पिंग आयर्न गेम, मारवाड़ी चौक से 10-10 हजार व श्रीकांत इलेक्ट्रॉनिक्स गणेशपेठ से 20 हजार जुर्माना वसूल किया गया।
Created On :   10 April 2021 5:11 PM IST