हथियार मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार, एक ने कोर्ट में कहा- ATS अधिकारियों ने बेरहमी से पीटा

Arms Recovery Case : ATS officials brutally beaten -  accused said in court
हथियार मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार, एक ने कोर्ट में कहा- ATS अधिकारियों ने बेरहमी से पीटा
हथियार मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार, एक ने कोर्ट में कहा- ATS अधिकारियों ने बेरहमी से पीटा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले के एक आरोपी सुजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) अधिकारियों ने हिरासत के दौरान उसकी बर्बर पिटाई की है। सुजीत कुमार गौरी लंकेश हत्या मामले का भी आरोपी है। आरोपी सुजीत कुमार के वकील ने जस्टिस के सामने दावा किया कि ATS उनके मुवक्किल को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि ATS के अधिकारियों ने मेरे मुवक्किल को बड़ी बेरहमी से पीटा है। जिससे उसकी पीठ में काफी पीड़ा हो रही है। इस बात को जानने के बाद जस्टिस ने सुजीत कुमार को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। इस बीच मुंबई सत्र न्यायालय ने नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले के चारों आरोपियों को 25 सितंबर तक ATS की हिरासत में भेज दिया है। जिन आरोपियों को हिरासत में भेजा गया है उनके नाम विजय लोधी, वासुदेश सुर्यवंशी, सुजीत कुमार व भरत कुरने है। 
 
इसके पहले सरकारी वकील ने कहा मामले में आरोपी विजय लोधी व वासुदेस सूर्यवंशी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वे अपने ठिकानों के विषय में सही जानकारी नहीं दे रहे। जांच के दौरान ATS के अधिकारियों ने ढाई हजार किलो मीटर की यात्रा की है इसमें काफी समय नष्ट हुआ है। हम आरोपियों को बीड़, कोल्हापुर व धारवाड इलाके तक लेकर गए हैं। ये आरोपी मामले के अन्य आरोपियों के साथ पुणे के सनबर्न व पद्मावत फिल्म के प्रदर्शन के दौरान लगातार संपर्क में थे। हम इन आरोपियों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहते हैं। इसके अलावा अभी सीएफएल लैब से रिपोर्ट आनी बाकी है। इसलिए आरोपियों को ATS कि हिरासत में भेजा जाए। इसके बाद जस्टिस ने चारों आरोपियों को ATS की हिरासत में भेज दिया। 

Created On :   17 Sept 2018 10:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story