सेना की एम्बुलेंस ने बाइक सवार को उड़ाया, मौत

Army ambulance blew up bike rider, died
सेना की एम्बुलेंस ने बाइक सवार को उड़ाया, मौत
सेना की एम्बुलेंस ने बाइक सवार को उड़ाया, मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मोतीबाग रेलवे क्रासिंग पर सेना की एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार व्यापारी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग गया। पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। 

सामान खरीदने इतवारी जा रहा था
मृतक पेंशन नगर एेहबाब कालोनी निवासी सिराजुद्दीन खान (48) है। सिराजुद्दीन का जनरल स्टोर्स है। घटना वाले दिन दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के सिराजुद्दीन मोटरसाइकिल (एम.एच.-31-एफ.जे.-8096) से इतवारी में सामान खरीदने जा रहा था। मोतीबाग रेलवे क्रासिंग पर सेना की एम्बुलेंस के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर  मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में सिराजुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे तुरंत ऑटो में डालकर मेयो अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिराजुद्दीन के मोबाइल में दर्ज नंबर से उसके परिवार को घटना की सूचना दी गई। सिराजुद्दीन को पत्नी रायना सौसर, पुत्र अफान (17) और 14 वर्षीय बेटी है। सिराजुद्दीन परिवार में अकेला कमाने वाला था। जांच जारी है

संपत्ति-विवाद में मध्यस्थी की हत्या
बिड़गांव में मंगलवार की रात संपत्ति विवाद के चलते मध्यस्थी एक व्यक्ति की रॉड से सिर फाेड़कर हत्या कर दी गई। सास की मृत्यु के बाद रिश्तेदारों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में बाधा बनने के कारण मध्यस्थी की हत्या किए जाने की आशंका है। सूचना मिलते ही आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। 

सिर पर रॉड से हमला कर उतारा मौत के घाट
आरोपी राजू सिसोदिया और भोला राणे साढूभाई हैं। दोनों बिड़गांव निवासी हैं। कुछ दिन पहले उनकी सास का देहांत हुआ। सास की चल-अचल संपत्ति के बंटवारे को लेकर राजू और भोला में विवाद जारी थी। मंगलवार की रात को दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ।  इस विवाद में भोला का मामा राजेश यादव (50) मध्यस्थता कर रहा था। इस दौरान तैश में आकर राजू ने अपने साथी आकाश मेश्राम, गोलू व अन्य की मदद से राजेश के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।  घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का पता चलते ही डॉ. अक्षय शिंदे सदल-बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।

सर्पदंश से व्यक्ति की मौत
हिंगना तहसील के आमगांव देवली निवासी दिनेश तिल्हासी (50) की सर्पदंश से मौत हो गई।  सोमवार को सुबह 9 बजे के दौरान घर में ही दिनेश को किसी जहरीले प्रजाति के सांप ने काट लिया था। दिनेश को गंभीर हालत में हिंगना के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई। पत्नी पार्वताबाई (45) की शिकायत पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
 

Created On :   30 Jun 2021 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story