मिलिट्री स्कूल के कार्यक्रम में बोले सेना प्रमुख- आप दिशा तय करें, देश का भविष्य आपके हाथ में है

Army Chief Bipin Rawat at the Bhosala Military School, Kasturchand park
मिलिट्री स्कूल के कार्यक्रम में बोले सेना प्रमुख- आप दिशा तय करें, देश का भविष्य आपके हाथ में है
मिलिट्री स्कूल के कार्यक्रम में बोले सेना प्रमुख- आप दिशा तय करें, देश का भविष्य आपके हाथ में है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश की दिशा आपको तय करनी होगी क्योंकि हमारे देश का भविष्य आपके हाथों में है। देश की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। यह आपकी क्षमताओं पर निर्भर करता है कि आप कौन-सी भूमिका निभाने वाले हैं। यह बात मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम व एडीसी) ने कही। वह शनिवार को कस्तूरचंद पार्क में आयोजित भोसला मिलिट्री स्कूल के 23वें वार्षिक समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर विशेष रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, सेंट्रल हिंदू मिलिट्री एजुकेशन सोसायटी, नागपुर डिवीजन के अध्यक्ष सूर्यरतन डागा, सचिव कुमार काले, भोसला मिलिट्री स्कूल के अध्यक्ष शैलेश जोगलेकर, भोसला मिलिट्री स्कूल कमांनडेंट व सेनानिवृत्त जे.एस.भंडारी उपस्थित थे।

जानकारी और शिक्षा में है बड़ा अंतर : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख ने कहा कि जानकारी और शिक्षा में एक बड़ा अंतर होता है। जानकारी किताबों, इंटरनेट पर सर्च करके और अन्य माध्यमों से मिल सकती है लेकिन शिक्षा संस्कृति, परम्परा, उच्च मानकों और भोसला मिलिट्री स्कूल जैसे स्कूलों से ही प्राप्त की जा सकती है। आपने स्वयं को खूबसूरत अवसर वाली दिशा के लिए चुना है। डिफेंस में आपका स्वागत है आप अपनी क्षमता के अनुसार सेना का चयन करें। आर्मी का आधार हमेशा समानता, शिक्षा, न्याय, अखंडता, ईमानदारी, त्याग की भावना से काम करता है और इन सब में हमारे लिए देश पहले है।

सेना प्रमुख जरनल रावत ने कहा कि सोशल मीडिया का हम यदि अच्छे तरीके से उपयोग करते हैं तो वह हमारे लिए उत्कृष्ट माध्यम है। दुनिया बहुत अधिक इंटरकनेक्टेड हो गई है। सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है लेकिन उसका उपयोग बहुत ही सीमित होने से सिर्फ गेम, गाने, फिल्म आदि के लिए उपयोग किया जा रहा है। जबकि इसका उपयोग हम बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं। शिक्षा के अलावा गणित और विज्ञान की जटिलता के समाधान के लिए, पर्यावरण के प्रति जागरुकता और अविष्कारों का प्रचार दुनिया में करने के लिए कर सकते हैं।

देशभक्ति से ओतप्रोत होंगे तो अच्छा समाज बना पाएंगे : सीएम फडणवीस

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भारतीय का सैन्य करण और सेना का भारतीय करण का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को अनुशासित करना है। हम देशभक्ति से ओतप्रोत होंगे तो अच्छा समाज बना पाएंगे। हम तेजी से तरक्की कर रहे हैं और हमारे देश दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। विकसित राज्य जब बढ़ापे की श्रेणी में होंगे तब हमारा देश 29 वर्ष की औसत आयु के साथ युवा दिखाई देगा। हमारा इतिहास स्वर्णित रहा है, वर्तमान चुनौति देने वाला है और भविष्य स्वर्णिम रहेगा। सभी का सेना में शामिल होकर देशसेवा करने का सपना होगा लेकिन सब नहीं जाएंगे। शेष समाज में रहकर श्रेष्ठ समाज के लिए काम करेंगे।

देशभक्ति के लिए स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा देश के लिए विचार कर नींद से जागने, मन में विचार करने और फिर भले छोटी सी ही सही पर शुरुआत करेंगे तब देशभक्त बनेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेना प्रमुख की पत्नी मधुलिका रावत उपस्थित थीं।

एयरोमाडलिंग ने दर्शकों को लुभाया
खुले आसमान में हल्की धूप और ढलते सूर्य के बीच खुशनुमा मौसम में जब बच्चों ने स्वनिर्मित एयरोमॉडल को उड़ने के लिए स्वछंद आसमान में छोड़ा तो दर्शकों की नजर हवा में अटखेलियां करते एयरोमॉडल पर जा टिकीं। ग्लाइडर, सुखोई-30 के मॉडल इतना उम्दा प्रदर्शन रहे थे कि उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वह वास्तविक हों। हवा में उड़ान भरने के साथ ही वास्तवित विमान जैसे करतब दिखाए। इसके साथ ही बच्चों ने आग के गोलों में से छलांग लगाकर व जिम्नास्टिक का करतब दिखाया। मैदान में भोसला मिलिट्री स्कूल का लोगो व टेंक की आकृति बनाकर, घोड़े पर सवार होकर विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाकर बैठ गए। घोड़े पर सवार होकर भाले से प्रतिकात्मक निशाना लगाया।

Created On :   6 Jan 2019 12:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story