- Home
- /
- बिक जाएंगी भारतीय सेना की 20 हजार...
बिक जाएंगी भारतीय सेना की 20 हजार दुधारू गाय, बंद हो जाएगा आर्मी फार्म हाउस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार अब राज्यों को आर्मी के फार्म हाउस की अच्छी नस्ल की 20 हजार दुधारू गायों को एक हजार रुपये में बेच सकेगा। देश के 39 मिलिटरी फार्म हाउस की गायों को सस्ती कीमतों पर बेचने के खिलाफ दायर जनहित याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। अधिवक्ता शेखर जगताप के मार्फत दायर की गई इस याचिका में दावा किया गया था कि कई वर्षों के रिसर्च व करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भारतीय सेना के फार्म हाउस में अच्छी नस्ल की गायों की संख्या बढ़ पायी है।
वकील के अनुसार गोवा सरकार ने 40 हजार रुपए में एक गाय खरीदने की पेशकश की थी। फिर भी सरकार कौड़ियों के भाव में इन गायों को बेच रही है। इससे सरकारी खजाने को नुकसान होगा। इसके अलावा सरकार गायों को बेचकर फार्म हाउस की 20 हजार हेक्टर जमीन को बेचना चाहती है। देश में 1889 में मिलिटरी फार्म हाउस स्थापित किए गए थे।
इन दलीलों के जवाब में एडिसनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि सरकार गायों को किसी निजी दूध डेयरी को नहीं बेच रही है। यह गाय देश के अलग-अलग राज्यों को बेची जा रही है। इसलिए इससे सरकारी खजाने के नुकसान का सवाल ही नहीं पैदा होता। उन्होंने कहा कि गायों की देखरेख का खर्च भी काफी ज्यादा है। सेना के दूध की जरुरत बजार में उपलब्ध विकल्पों से पूरी हो जाती है।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने दो सदस्यीय विशेषज्ञों की कमेटी कि रिपोर्ट पर गौर करने के बाद फार्म हाउस को बंद करने के बारे में विचार किया है। फार्म हाउस की जमीन का इस्तेमाल थल सेना के दूसरे उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। जस्टिस भूषण गवई व जस्टिस एम एस कार्णिक की बेंच ने अनिल सिंह की इन दलीलों को सुनने के बाद याचिका को खारिज कर दिया। इस तरह से केंद्र सरकार का राज्यों को एक हजार रुपए में गायों को बेचने का रास्ता साफ हो गया।
Created On :   3 Nov 2018 7:59 PM IST