- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Arrest computer experts who cloned atm jabalpur police going up
दैनिक भास्कर हिंदी: एटीएम का क्लोन बनाने वाले दो कम्प्यूटर एक्सपर्ट को गिरफ्तार करने पुलिस यूपी रवाना

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एटीएम का क्लोन बनाकर लोगों के खाते से ऑनलाइन रकम उड़ाने वाली गैंग के सदस्यों ने प्रतापगढ़ के दो और कम्प्यूटर विशेषज्ञों के नाम लिए हैं। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं उनकी तलाश में एक टीम प्रतापगढ़ के लिए रवाना भी कर दी गई है, इसके अलावा आरोपियों का नेटवर्क कानपुर और लखनऊ में भी फैला हुआ है, जिसके संबंध में जानकारियां जुटाई जा रहीं हैं। पकड़े गए आरोपियों ने जबलपुर के अलावा प्रदेश के कई शहरों में भी वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके संबंध में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों के पुलिस अफसरों ने जबलपुर एसपी समेत अन्य अफसरों से अपडेट लिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को क्राइम बांच और ओमती पुलिस ने मिलकर प्रतापगढ़ यूपी के तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों ने अधारताल, ओमती और अन्य इलाकों में रहने वाले कई लोगों के एटीएम के क्लोन बनाकर लाखों रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। पकड़े गए तीनों आरोपी कम्प्यूटर तकनीक के जानकार थे, जिन्होंने जबलपुर समेत देश भर में कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी।
वसूली का आरोप, सिपाही को जनता ने घेरा
गढ़ा थाना क्षेत्र के शक्ति नगर गुप्ता होटल के पास शुक्रवार की दोपहर गढ़ा थाने के दो सिपाहियों ने दो युवकों को रोककर पूछताछ करने के बाद थाने चलने के लिए कहा, लेकिन इसी बीच युवकों के परिजन और काफी संख्या में कॉलोनीवासी एकत्रित हो गए, जिन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी युवकों से अवैध वसूली की माँग पूरी न होने पर उन्हें जबरन थाने ले जाने की बात कर रहे हैं। वहीं पुलिस कर्मियों का कहना था कि वे लोग पेट्रोलिंग करते हुए गुजर रहे थे, इसी दौरान युवकों की बाइक में नंबर न होने के कारण उनने पूछताछ करने के बाद दोनों को थाने चलने के लिए कहा था, लेकिन मनीष और येशु नाम के युवकों और उनके परिजनों का आरोप था कि लखन नाम का सिपाही कई दिनों से उन लोगों पर गलत काम करने का झूठा आरोप लगाकर 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। गहमा-गहमी के बीच सिपाही ने जनता से घिरने के बाद थाने में सूचना दी, जिस पर टीआई गढ़ा शफीक खान मौके पर पहुँचे और फिर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। एएसपी संजीव उइके का कहना है कि चैकिंग को लेकर सिपाहियों से विवाद हुआ था, मामले की जाँच कराई जा रही है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां पूर्ण - रवाना होंगे दल , मतदान 29 को
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर : बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 200 लोगों की जान संकट में फंसी
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर के तेवर ग्राम में है बाल हनुमान को गोद में लिए अंजनी माता की दुर्लभ प्रतिमा
दैनिक भास्कर हिंदी: दमोह से खरीदकर जबलपुर में बेचता था गांजा, आरोपी तस्कर गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर : मादक पदार्थ की तस्करी मेंं लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार