नौ साल की बच्ची को घर का काम कराने बिहार से मुंबई लाने वाला गिरफ्तार

Arrested for bringing nine-year-old girl from Bihar to Mumbai
नौ साल की बच्ची को घर का काम कराने बिहार से मुंबई लाने वाला गिरफ्तार
वीडियो मिलने बाद कार्रवाई  नौ साल की बच्ची को घर का काम कराने बिहार से मुंबई लाने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बिहार से 9 साल की बच्ची को मुंबई लाकर उससे घर का काम कराने वाले एक कारोबारी को वाकोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर चिल्ड्रंस होम में भेज दिया है। बच्ची के परिवार वालों से पुलिस संपर्क की कोशिश कर रही है।   मामले में गिरफ्तार आरोपी इरफान हैदर (29) और उसकी मां बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बच्ची को दो महीने पहले लाए थे। आरोपी नौ साल की बच्ची से सांताक्रुज के नेताजी नगर में स्थित अपने दो मंजिला घर की पूरी साफ सफाई और दूसरे काम कराते थे।

बच्ची परिवार के छह सदस्यों के लिए दूसरे काम भी करती थी। किसी ने बच्ची को रोज इस तरह काम करते देखा तो इसका वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिया। इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची की मां ने अपनी इच्छा से पैसे लेकर बच्ची को उन्हें घर का काम कराने के लिए सौंपा है। आरोपी का दावा है कि बच्ची के पिता को शराब की लत है साथ ही वह अपनी पत्नी से मारपीट करता है। इसीलिए बच्ची की मां ने पैसे लेकर उसे आरोपियों के घर काम करने भेज दिया। पुलिस ने बच्ची को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर सेंट कैथेरीन चिल्ड्रंस होम में भेज दिया। फिलहाल बच्ची के परिवार से संपर्क नहीं हो पाया है। बच्ची को उसके घर पहुंचाने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम जाएगी। डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि हैदर और उसकी मां के खिलाफ पुलिस ने बाल मजदूरी विरोधी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। हैदर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसकी मां फरार है। 

Created On :   30 Sept 2021 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story