सस्ते में दोपहिया दिलवाने का झांसा देकर 32 लोगों को ठगनेवाला गिरफ्तार

Arrested for duping 32 people on the pretext of giving them cheap two-wheelers
सस्ते में दोपहिया दिलवाने का झांसा देकर 32 लोगों को ठगनेवाला गिरफ्तार
भंडारा सस्ते में दोपहिया दिलवाने का झांसा देकर 32 लोगों को ठगनेवाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भंडारा । शोरूम की कीमत से दस से पंद्रह हजार रुपए कम कीमत पर नई दोपहिया दिलाने का प्रलोभन देकर फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर तीन लोगों ने ग्राहकों से कुल 20 लाख 48 हजार 607 रुपए की ठगी की। पुलिस ने ऐसे ही ठगी का शिकार हुए ग्राहक की शिकायत पर  मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम भंडारा निवासी कासिफ जाहीर खान बताया जा रहा है। वहीं फरार आरोपियों में भंडारा निवासी राजेंद्र रहांगडाले (25) तथा हेमंत वंजारी (47) का समावेश है। कासिफ खान और उसके दो साथी नए वाहनों के शोरूम में फाइनेंस कर्मचारी की तरह बैठकर वहां पहुचने वाले ग्राहकों को अपना निशाना बनाते थे। पेशे से कासिफ खान यह एआईएम सोल्युशन्स सर्विस भंडारा इस आॅटो डील का मालक है। पर वह अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम में आनेवाले ग्राहकों को दस से पंद्रह हजार रुपए में नया वाहन दिलाने का प्रलोभन देकर अपने झांसे में लेते थे। ग्राहकों से वाहन की कीमत के लगभग 60 से 70 प्रतिशत रकम लेकर वह कुछ रुपए फाइनेंस कंपनी में भरकर चालाकी से डाउन पेमेंट भरकर ग्राहकों के नाम पर वाहन फाइनेंस कराते थे। यह सिलसिला कई महीनों से भंडारा के अलग-अलग दोपहिया शोरूम में चल रहा था। जिसके चलते अब तक 32 ग्राहक ऐसे मिले है जिनसे दोपहिया खरीदते समय ठगी हो चुकी है। अब पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लाखनी तहसील के पिंपलगांव / सड़क निवासी विजय सोविंदाजी कुथे (53) की शिकायत पर धारा 409, 420, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण में कासिफ जहीर खान को गिरफ्तार किया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील कर रहे हैं। 

Created On :   16 Feb 2023 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story