प्राचीन मूर्ति को कांसे की नयी मूर्ति के नाम पर निर्यात करने वाला गिरफ्तार

Arrested for exporting ancient idol in the name of new bronze idol
प्राचीन मूर्ति को कांसे की नयी मूर्ति के नाम पर निर्यात करने वाला गिरफ्तार
कर्नाटक प्राचीन मूर्ति को कांसे की नयी मूर्ति के नाम पर निर्यात करने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में कस्टम अधिकारियों ने प्राचीन मूर्ति को नयी कांस्य प्रतिमा के नाम से निर्यात की कोशिश करने वाले निर्यातक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेंगलुरु एयरपोर्ट एंड एयर कार्गो कमीश्नरी की कस्टम खुफिया इकाई ने तमिलनाडु के इस निर्यातक को गिरफ्तार किया। खुफिया इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय कूरियर टर्मिनल पर एक खेप को रोका था।

आरोपी ने निर्यात दस्तावेजों में इस मूर्ति को प्राचीन मूर्ति जैसी लगने वाली नयी कांस्य मूर्ति कहा गया था। इस मूर्ति को मलेशिया निर्यात करने की कोशिश की जा रही थी।

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा अधिकृत रूप से नामित ने जब इस मूर्ति का परीक्षण किया तो उन्होंने इसे प्राचीन मूर्ति करार दिया।

इस मामले की जांच अभी जारी है।

(आईएएनएस)

Created On :   20 March 2022 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story