अमेजॉन के गोदाम में पहुंचा  29 तलवारों का जखीरा 

Arrived at Amazons warehouse, a stock of 29 swords
अमेजॉन के गोदाम में पहुंचा  29 तलवारों का जखीरा 
अमरावती अमेजॉन के गोदाम में पहुंचा  29 तलवारों का जखीरा 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। देश की नामचीन खरीदी-बिक्री करनेवाले अमेजॉन कंपनी के अनडिलीवर्ड स्टॉक की नीलामी की जाती है। जिसके बाद उसे रिटेल में बेचा जाता है। लेकिन ऐसे ही बगैर मांग किए बिना अमरावती के अनडिलीवर्ड गोदाम में पार्सल पहुंचा। जिसे खोलकर देखने के बाद उसमे 29 तलवारें बरामद की गई । राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर सरगर्मी से जांच शुरू की है। 

जानकारी के अनुसार राजापेठ थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी गणेश कम्युनिकेशंस के पर्यवेक्षक ने मंगलवार को राजापेठ पुलिस को जानकारी दी कि उनके पास कुछ तलवार पार्सल आ गए हैं। जिसकी लिक्विडेशन स्टॉक क्लीयरेंस उत्पाद स्टोर से मांग नहीं की गई थी। जानकारी के अनुसार अमेजॉन अपना अनडिलीवर्ड स्टॉक और बाकी का सामान अन्य कंपनियों को नीलामी कर अन्य कंपनियों में बेचता है। जिसमें ब्रांड कैंसल यह पंजाब के भटिंडा की कंपनी है। इस कंपनी ने यह पार्सल खरीदी किया था और उस कंपनी ने उसने अारसीसी ग्रुप कंपनी को बेचा। जो मध्यप्रदेश के बुर्हानपुर की है। इसके बाद वह पार्सल कैप्सूल के नाम से अमरावती के लक्ष्मी गणेश कम्युनिकेशंस, अमरावती को बेच दिया और उन्होंने माल को बिक्री के लिए अपने अमेजॉन लिक्विडेशन स्टॉक क्लीयरेंस प्रोडक्ट्स स्टोर पर भेज दिया।

उपरोक्त सभी लेन-देन में किसी ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और खतरनाक तलवारों का जखीरा अमरावती आ पहुंचा। जांच करने पर इस मामले का पर्दाफाश हुआ। संबंधित स्टोर के सुपरवाइजर द्वारा जांच करने पर यह तलवारें दिखाई दीं। सूचना मिलने पर राजापेठ पुलिस मौके पर पहुंचीं और 29 तलवार जब्त की। जिसकी कीमत 1 लाख 45 हजार रुपए बताई गई है  व संबंधित कंपनियों के सभी संचालकों के खिलाफ राजापेठ पुलिस ने धारा 4, 25 आर्म एक्ट आर/डब्ल्यू 25 (1/बी) जी, 26 के तहत मामला दर्ज कर सरगर्मी से जांच शुरू की है। कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ आरती सिंह मैडम, डीसीपी विक्रम साली के मार्गदर्शन में। राजपेठ के पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र अहेरकर, राहुल महाजन, अतुल संभे, राजेश गुरेले, रवि लिखितकर, दानिश शेख, राहुल ढेंगेकर, राहुल फेरन, वकील शेख ने की है। 

Created On :   29 Jun 2022 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story