- Home
- /
- बकाया बिल वसूलने पहुंचे, बिजली...
बकाया बिल वसूलने पहुंचे, बिजली कनेक्शन काटने का विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर । बकाया बिल को लेकर विद्युत कनेक्शन काटने का भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध किया है। गुरुवार को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काटाेल मार्ग स्थित विद्युत भवन के सामने प्रदर्शन किया। राज्य सरकार व ऊर्जामंत्री के विरोध में नारेबाजी की। बाद में मुख्य अभियंता दिलीप दोडके को निवेदन सौंपा। चेतावनी दी गई िक 8 दिन में मांग नहीं मानी गई, तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा। बाल्या बोरकर, रामभाऊ आंबुलकर, सचिन करारे, दीपांशु लिंगायत, चंदन गोस्वामी, अमोल तिडके, डिंपी बजाज, संकेत कुकडे, घनश्याम ढाले, आसिफ पठान, एजाज शेख, जय सजवानी, रीतेश रहाटे, पिंटू पटेल, इशांत जैन, शौनक जाहगिरदार, वैभव चौधरी, पवन तिवारी प्रदर्शन में शामिल थे। इस दौरान बिजली बिल भुगतान के लिए किस्त प्रणाली शुरू करने की मांग भी की गई।
Created On :   30 July 2021 1:10 PM IST