- Home
- /
- अस्पताल में आगजनी-तोड़फोड़, 9...
अस्पताल में आगजनी-तोड़फोड़, 9 आरोपियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। होप अस्पताल में आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल संचालक डॉ. मुरली बालसुंदरम कासीमाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
यह हैं आरोपी : जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें कृष्णा रामदास कड़व उर्फ गोलू, पंकज भीमराव खांडेकर, धम्मानंद नगर, कामठी रोड, शुभम रामजी शेंडे, पीली नदी, जुनी बस्ती, कामठी रोड, सचिन विजय मानवटकर, वांजरा मांजरी, पीली नदी, कामठी रोड, अभिलाष रामजी शेंडे पीली नदी, कामठी रोड, रूपचंद हरिदास लोणारे, भीमवाड़ी, सम्मान नगर, पीली नदी, कामठी रोड, दीपक बुद्धूलाल लखेरा, भंते आनंद, कौशल्या नगर, पीली नदी, कपिल नगर, ओमप्रकाश शिवकुमार साहू, पीली नदी, कपिल नगर और प्रदुम दीपक रामटेके, सम्मान नगर, पीली नदी, कामठी रोड निवासी का समावेश है।
40 हजार पहले जमा किए थे : सदर निवासी डॉ. मुरली ने पुलिस को बताया कामठी रोड पर उनके होप अस्पताल में 30 मार्च को एक 29 वर्षीय महिला मरीज को भर्ती किया गया। वह कोरोना पाॅजिटिव होने के साथ उसकी स्थिति के बारे में भी उसके पति को बता दिया गया था। इसी प्रकार खर्च के बारे में भी बताया गया था। पश्चात पति ने 40,000 रुपए अग्रिम जमा किए थे। शेष रकम मरीज डिस्चार्ज होने पर जमा करने के लिए कहा गया था। 3 अप्रैल को सुबह करीब 10.45 बजे महिला की मौत होने पर अस्पताल में आगजनी व तोड़फोड़ कर नुकसान किया गया।
Created On :   5 April 2021 1:36 PM IST