कैनवास पर बिखेरे कल्पना के रंग, ब्राइट कलर्स से छायी आर्ट गैलरी

Art Exhibit Expression Expression Art in nagpur district
कैनवास पर बिखेरे कल्पना के रंग, ब्राइट कलर्स से छायी आर्ट गैलरी
कैनवास पर बिखेरे कल्पना के रंग, ब्राइट कलर्स से छायी आर्ट गैलरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुदरत के अद्भुत, असीमित सौंदर्य को चित्रों में उकेरना भी अद्भुत कला है। स्टूडेंट्स ने जब अपनी कल्पना की उड़ान को कैनवास पर चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया तो लोग देखते रह गए।  प्रकृति के कई रूपों को प्रस्तुत करते हुए बाल व किशोर चित्रकारों ने खूब वाहवाही लूटी। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केद्र की राजा रवि वर्मा आर्ट गैलरी में आयोजित सीपीएस काटोल रोड द्वारा आयोजित कला प्रर्दशनी अभियक्ति एक्सप्रेशन थ्रू आर्ट में। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। चित्रों की प्रदर्शनी में लोगों ने अलग-अलग विषयों रंगों की कलाकृतियां देखी। वहीं हर विद्यार्थी का विषय अलग था, कल्पनाओं ने खूबसूरत रंगों के साथ उड़ानें भरीं। एक्रेलिक रंगों के माध्यम से पेश किया। वहीं बेटी बचा  तो किसी प्रकृति बचाओ का संदेश दिया। वहीं ब्राइट कलर्स का प्रयोग किया।  प्रदर्शनी 24 फरवरी तक जारी रहेगी। 

प्रदर्शनी में रखी गई हैं 100 पेंटिंग्स
100 पेंटिंग्स प्रर्दशनी में प्रदर्शित की गई हैं। इनकी खासियत यह है कि इनमें एक्रेलिक कलर्स का यूज किया गया है। अभिव्यक्ति प्रदर्शनी में संध्याकालीन सूरज का मोहक दृश्य, झरनों सहित गावों के चित्र बेहद खूबसूरत हैं। मछली, तो किसी ने दैनिक जनजीवन से जुड़ी हुई चीजों को बनाया। चित्रों में भावनाएं साफ झलकती हैं। प्रकृति की समृद्धि को पूरी तरह जीवंत करते इन चित्रों को देखकर लोगों को काफी सुकून मिला। बाल चित्रकारों ने चित्रों की एकरूपता का जिक्र करते हुए बताया कि पूरे विश्व में प्रकृति का रंग एक सा है। अंतर बस उसे महसूस करने में होता है। अभिव्यक्ति आर्ट प्रदर्शनी विभागायक्ष संजय वलिवकर का ब्रेन चाइल्ड है। वे विद्यार्थयों को प्रोत्साहन देने के लिए हर वर्ष प्रर्दशनी का आयोजन करते हैं। प्रदर्शनी मशहूर कलाकार  स्व. सैयद रजा को श्रद्धाजंलि है। इसका उद्घाटन डॉ. प्रतिभा मुदगल ने किया। सेंटर प्वाइंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स की फाउंडर डारेक्टर अरुणा उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, डायरेक्टर सेंटर प्वाइंट ऑफ स्कूल्स डॉ. जयसिंह राजवाडे, राधिका राजवाडे मौजूद थीं। इस अवसर पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेंटर प्वाइंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स मुक्ता चैटर्जी थे। प्रिंसीपल शिल्पी गांगुली, प्रिंसीपल सीपीएस केआर वाइस प्रिंसीपल आदि मौजूद थे। प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने गीत गाए। प्रदर्शनी 23 फरवरी तक सुबह 10 बजे से ओपन रहेगी। वहीं आकर्षण का केंद्र वेद वलिवकर की बनाई डॉ. सैयद रजा की पेंटिंग रही। कहीं गांव की हरियाली तो कहीं गांव की सोंधी खुशबू की महक सभी का समावेश इस प्रदर्शनी में देखने को मिला।  वहीं एक पेंटिंग में रंगों का अद्भुत तालमेल दिखा। वहीं वारली पेंटिंग को भी कैनवास पर बड़ी खूबसूरती के साथ उतारा है।
 

Created On :   23 Feb 2018 3:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story