- Home
- /
- कमीशनखोरी के लिए पैदा किया गया...
कमीशनखोरी के लिए पैदा किया गया कृत्रिम बिजली संकट- भंडारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने राज्य सरकार पर कृत्रिम बिजली संकट पैदा करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। सोमवार को भंडारी ने कहा कि राज्य में कोयले की कमी के कारण एक भी ताप विद्युत केंद्रों में उत्पादन बंद नहीं है। केवल निजी क्षेत्र से महंगी बिजली खरीद की दलाली में कमीशनखोरी की कमाई के लिए कृत्रिम बिजली का संकट पैदा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भंडारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिजली खरीदी दर सीमा लागू कर दिया है। इससे हितकारियों के कमीशन का प्रतिशत घट गया है। बिजली को खुले बाजार से खरीदने के लिए विद्युत की कमी होने का दावा किया जा रहा है। भंडारी ने कहा कि हर साल मार्च से जून महीने तक बिजली की मांग बढ़ती है। लेकिन सरकार ने ताप विद्युत केंद्रों में कोयले का पर्याप्त भंडारण करने के लिए जानबूझकर ध्यान नहीं दिया। भंडारी ने कहा कि कोयले की कृत्रिम कमी बताकर निजी क्षेत्र से महंगी बिजली खरीदी जा रही है। इसका असर गरीब उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ेगा। भंडारी ने कहा कि राज्य में लगभग दो हजार मेगावाट क्षमता के विद्युत निर्माण संयंत्रों को बंद रखा गया है। जबकि इन विद्युत निर्माण संयंत्रों का देखभाल और मरम्मत करना संभव था।
Created On :   18 April 2022 8:51 PM IST