- Home
- /
- कलाकारों और डिब्बे वालों को भी मिले...
कलाकारों और डिब्बे वालों को भी मिले सहायता -आठवले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आरपीआई के अध्यक्ष तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कलाकारों को 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने मुंबई के डिब्बे वालों को भी 5 हजार रुपए की मदद देने की मांग की है। इस संबंध में आठवले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जल्द ही चर्चा करेंगे। गुरुवार को आठवले ने कहा कि आंबेडकरी लोकशाहीर, कवि, गायक, वादक, लोककलाकार, तमाशा कलाकार, नाटक कलाकार, सिनेमा क्षेत्र के सहकलाकारों को सरकार से 5 हजार रुपए की मदद मिलनी चाहिए। आठवले ने कहा कि सरकार मुंबई के डिब्बे वालों को भी 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने समाजिक संस्था, एनजीओ, जनप्रतिनिधि और व्यापारी वर्ग से डिब्बे वालों और कलाकारों को जीवनावश्यक वस्तुओं की किट मदद के रूप में देने का आग्रह किया है।
विधायकों को 20-20 लाख की निधि आवंटित
कोरोना के संकट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने विधानमंडल सदस्यों को 20-20 लाख रुपए की निधि मंजूर की है। सरकार ने आर्थिक वर्ष 2020-21 के लिए विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम के तहत विधायकों को पहली किश्त के रूप में 72 करोड़ 20 लाख रुपए स्वीकृत किया है। गुरुवार को सरकार के नियोजन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। इसके मुताबिक विधानसभा के 288 और विधान परिषद के 73 सदस्यों के लिए 20-20 लाख रुपए की विधायक निधि मंजूर की गई है। विधामंडल के सदस्य कोरोना के कारण आपातकालीन परिस्थिति में जिला स्तर पर परिमाणकारक प्रतिबंधात्मक कामों के लिए विधायक निधि का इस्तेमाल कर सकेंगे। सरकार के अनुसार वित्त विभाग ने मौजूदा आर्थिक वर्ष में पहले चरण के लिए 183 करोड़ रुपए विधायक निधि देने पर सहमति जताई है। इसमें से सरकार ने पहली किश्त के रूप में 72 करोड़ 20 लाख रुपए प्रदान की है। इससे पहले सरकार ने साल 2020-21 के बजट में कुल 1101 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।
Created On :   23 April 2020 10:00 PM IST