- Home
- /
- मणिपुर में सांस्कृतिक प्रस्तुति...
मणिपुर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे कोयलांचल के कलाकार, मध्य प्रदेश का करेंगे प्रतिनिधित्व

डिजिटल डेस्क, परासिया/छिंदवाड़ा। कोयलांचल के कलाकारों का एक दल आगामी दिनों एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 24 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक आयोजित अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देगा। आयोजन में मप्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने कोयलांचल के जय मानस नेहरू युवा मंडल इकलहरा के सांस्कृतिक दल का चयन हुआ है। चयन को लेकर कलाकारों में काफ ी उत्साह दिख रहा है। कलाकारों का कहना है कि हमारा प्रदेश नम्बर 1 आए, इसके लिए हम खूब मेहनत कर रहे हैं।
जय मानस नेहरू युवा मंडल अब तक देश भर के कई प्रदेशों में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से पुरस्कार बटोर चुका है। यह पहला अवसर है जब ये कलाकार पूर्वोत्तर राज्य में अपनी कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे, जिसके तहत दल द्वारा आदिवासी शैला एवं गेंडी नृत्य लोक कला की प्रस्तुति दी जाएगी। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक प्रकाश मनुरे ने बताया कि युवाओं में देश की विविधता पूर्ण संस्कृति एवं विचारों का आदान-प्रदान करने, बोली-भाषा, रहन-सहन में विविधता के बावजूद हमारी एकता कायम रखने, सांस्कृतिक विरासत को समझने और समझाने यह आयोजन हो रहा है।
कलाकारों दल में शामिल अरविंद धुर्वे, दुर्गेश यदुवंशी, राम यादव, गोविंदा यदुवंशी, सुनील वंशकार, बलराम यदुवंशी, तुषार सल्लाम, अनुराधा यदुवंशी, हेमा डेहरिया, कुंती उइके कोयलांचल से मणीपुर के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि इसके लिए कलाकारों द्वारा खूब मेहनत की गईं थी, जिसके कारण उनका चयन हुआ है। कलाकार इस सफ लता को लेकर खासे उत्साहित हैं। कलाकारों का कहना है कि हमारा सौभाग्य है कि हम अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम बेहतर प्रदर्शंन करें और जीत हासिल करें। कलाकारों का कहना है कि हमें अपने सीनियर कलाकरों का लगातार मार्गंदर्शंन प्राप्त हुआ है, जिसके कारण हमें यह सफ लता मिली है। अब आयोजन स्थल में अपनी संस्कृति एवं बोली की प्रस्तुत करेंगे।

Created On :   20 Oct 2018 7:08 PM IST