Coronavirus: दिल्ली में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- केन्द्र सरकार से मिल रहा है सहयोग

Arvind Kejriwal government extended lockdown till 3 May in Delhi
Coronavirus: दिल्ली में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- केन्द्र सरकार से मिल रहा है सहयोग
Coronavirus: दिल्ली में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- केन्द्र सरकार से मिल रहा है सहयोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण से बिगड़ती स्थिति के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में पहले से लागू लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। सीएम केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमने विचार करने के बाद इस यह फैसला लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी हो गया था।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में लाॅकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि पाॅजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है।

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है। लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची। ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है। उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं।

Created On :   25 April 2021 7:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story