पानी भरने के लिए मशीन शुरू करते ही करंट लगा, महिला की मौत

As soon as the machine was started to fill water, there was a current, the woman died
पानी भरने के लिए मशीन शुरू करते ही करंट लगा, महिला की मौत
पानी भरने के लिए मशीन शुरू करते ही करंट लगा, महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पांचपावली थानांतर्गत रविवार को करंट लगने से महिला की मौत हो गई। आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया है। मृतका फारूख नगर निवासी मुशरत खातून मो. अकबर अली (36) है। रविवार को उसने पानी भरने के लिए मोटर शुरू की और इसी दौरान उसने मोटर को सरकाने का प्रयास किया। जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई

12 वीं के छात्र ने की आत्महत्या
प्रताप नगर क्षेत्र में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र दीक्षांत पाटील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिछले कुछ दिनों से दीक्षांत गुमसुम रह रहा था। पुलिस के अनुसार कामगार काॅलोनी निवासी दिलीप पाटील मिस्त्री हैं। परिवार में पत्नी, बेटी है। दीक्षांत छोटा बेटा था। गुमसुम रहने पर उसे परिजन  मनोचिकित्सक के पास ले गए थे, पर परिजनों ने घर पर ही इलाज कराने की बात कही थी। गत 31 जुलाई को दीक्षांत ने घर में फांसी लगा ली। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच मे डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रतापनगर पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
 

Created On :   2 Aug 2021 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story